ICC ODI Rankings Rohit Sharma Rises to Third Virat Kohli and Shubman Gill Suffer Loss Kuldeep Yadav Enters Into Top 5 ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को 'धकेला', शुभमन ने झेला घाटा; कुलदीप की टॉप-5 में एंट्री, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Rohit Sharma Rises to Third Virat Kohli and Shubman Gill Suffer Loss Kuldeep Yadav Enters Into Top 5

ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को 'धकेला', शुभमन ने झेला घाटा; कुलदीप की टॉप-5 में एंट्री

  • Latest ICC ODI Rankings: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है। स्पिनर कुलदीप यादव ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को 'धकेला', शुभमन ने झेला घाटा; कुलदीप की टॉप-5 में एंट्री

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जारी हुई रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह विराट कोहली को 'धकेल' कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित खाते में फिलहाल 756 रेटिंग अंक हैं। कोहली 736 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए। 'हिटमैन' ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि कोहली महज एक रन ही बना सके थे। भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (784) शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, गिल को 7 रेटिंग अंकों का घाटा झेलना पड़ा है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में 31 रनों का योगदान दिया था। पाकिस्तान के बाबर आजम (770) दूसरे और हेनरिक क्लासेन (744) चौथे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं। श्रेयस अय्यर (704) आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक 243 रन बनाए। कोहली ने कुल 218 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (एक स्थान ऊपर चढ़कर छठे), रचिन रविंद्र (14 स्थान ऊपर 14वें) और ग्लेन फिलिप्स (छह स्थान बढ़कर 24वें) ने को भी ताजा रैंकिंग में लाभ मिला है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में ध्वस्त हुए 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट ने दो और रोहित ने एक तोड़ा
ये भी पढ़ें:रोहित ब्रिगेड की दुबई में 'दबंगई', भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी

गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्पिनर कुलदीप यादव (650 अंक) ने टॉप-5 में एंट्री कर ली है। वह छठे से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 7 विकेट चटकाए। श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा के सिर नंबर वन वनडे गेंदबाज का ताज बरकरार है। उनके खाते में 680 अंक हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान और स्पिनर मिचेल सैंटनर (657) दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 9 शिकार किए। टॉप-10 गेंदबाजों में दो भारतीय हैं। रविंद्र जडेजा 616 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (296 अंक) नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में सैंटनर एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे पर पहुंच गए हैं। माइकल ब्रेसवेल सातवें स्थान पर आ गए हैं। जडेजा आठ पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए।