विधायक ने किया आरसीसी सड़क का लोकार्पण
Maharajganj News - नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने समरधीरा ग्राम सभा में 150 मीटर आरसीसी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना है कि हर गांव की सड़क पक्की हो। भाजपा सरकार में विकास...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने समरधीरा ग्राम सभा में पीडब्ल्यूडी सड़क से पड़रहवा गांव में जाने वाली 150 मीटर आरसीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सपना है कि गांव की हर रोड पक्की हो जाये। उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री ने पदभार संभाला है, तब से प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। नौतनवा विधान सभा का विकास तेजी से हो रहा है। भाजपा सरकार में सभी लोग सुरक्षित हैं और हर पात्र को आवास मिल रहा है। हर घर में शौचालय बन चुका है। प्रदेश के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गांव-गांव में सड़क, नाली, आरसीसी रोड का निर्माण चल रहा है। इस दौरान चन्द्र प्रकाश मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि झिनकू यादव, अजय यादव, महेन्द्र निषाद, मोलही निषाद, क्रांति सहानी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।