Stuart Clark Predicts Virat Kohli and Sam Konstas Positive relationship Wouldnt be surprised if They share smiling photo हैरानी नहीं होगी...कोंस्टास को कंधा मारने के बाद क्या कोहली ऐसा करेंगे? क्लार्क की हैरतअंगेज भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Stuart Clark Predicts Virat Kohli and Sam Konstas Positive relationship Wouldnt be surprised if They share smiling photo

हैरानी नहीं होगी...कोंस्टास को कंधा मारने के बाद क्या कोहली ऐसा करेंगे? क्लार्क की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

  • स्टुअर्ट क्लार्क ने विराट कोहली और सैम कोंस्टास को लेकर एक हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। क्लार्क का कहना है कि मेलबर्न में चौथे टेस्ट के बाद कोहली और कोंस्टास की मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आ सकती है।

Md.Akram पीटीआईSat, 28 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on
हैरानी नहीं होगी...कोंस्टास को कंधा मारने के बाद क्या कोहली ऐसा करेंगे? क्लार्क की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सैम कोंस्टास भी विराट कोहली की तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं और मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद दोनों ‘कंधे के टकराने’ वाले मामले को हंसी में उड़ाकर तस्वीर साझा करें तो कोई हैरानी नहीं होगी। मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान कोहली जान बूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे जिससे उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि दो बेहद प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी छनती है। उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘कोंस्टास भी प्रतिस्पर्धी है। वह अच्छा खेलना चाहता है। उस नजरिये से यह मामला (कंधे का टकराना) अतीत की बात हो जाएगा और मुझे हैरानी नहीं होगी अगर कोहली उसे अपनी छत्रछाया में ले।’’

ये भी पढ़ें:नीतीश ने पहला शतक जड़कर काटा गदर, कुंबले को पछाड़ा और सचिन के क्लब में एंट्री

क्लार्क ने कहा, ‘‘मैच के बाद दोनों इस पर हंसते हुए अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा कर सकते हैं। वह पीछे की ओर कदम नहीं उठाएगा और न ही कोहली। कोई भी पीछे नहीं देखना चाहता। यह बस एक अच्छी घटना नहीं थी।’’ सिडनी में कोंस्टास को बचपन से देखते आए क्लार्क ने कहा, ‘‘वह आक्रामक खिलाड़ी है और वह पारी शानदार थी। मैं देखना चाहता हूं कि वह दूसरी पारी में कैसे खेलता है। वह आक्रामक खेलता है या पारंपरिक। वॉर्नर की अपनी शैली थी और सैम की अपनी होगी।’’

ये भी पढ़ें:'यशस्वी की गलती थी',कैफ ने रन आउट को लेकर रखा अपना पक्ष, कोहली को भी सुनाया

यशस्वी जायसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मामले के दो पहलू हैं। पहला तो यह कि मुझे नहीं पता कि वहां रन था या नहीं। कोहली के वापिस जाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। यह गलतफहमी थी और कोहली को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।’’