'यशस्वी की गलती थी',मोहम्मद कैफ ने रन आउट को लेकर रखा अपना पक्ष, कोहली को भी सुनाया
- मोहम्मद कैफ का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के रन आउट में खुद युवा बल्लेबाज की गलती है। उन्होंने कहा कि जायसवाल शॉट खेलते ही रन के लिए भाग गए थे लेकिन कोहली पीछे देखते नजर आए।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को जोखिम भरा एक रन लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वहां पर रन नहीं था और इसमें सबसे ज्यादा गलती बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की है। उन्होंने इसमें कोहली की गलती भी बताई है। कोहली और यशस्वी के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन विकेट के बीच गलत कॉल के कारण ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में महत्वपूर्ण विकेट मिल गया।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 82 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कोहली (36) के साथ गलतफहमी के कारण तेजी से एक रन लेने की कोशिश में अपनी क्रीज से काफी दूर रह गए। मोहम्मद कैफ ने एक्स पर शेयर वीडियो में कहा, ''रन नहीं था, क्योंकि जायसवाल गेंद को खेलने के लिए आगे आए और उनको स्टार्ट मिल गया था। वह पहले से ही दो-तीन कदम आगे आ गए थे, उन्हें लगा कि खतरे वाले छोर पर वह हैं और जल्दी पहुंच जायेंगे लेकिन वह ये भूल गए कि गेंद काफी तेज रफ्तार से गेंद फील्डर के पास जा रही थी।''
उन्होंने आगे कहा, ''विराट की गलती इतनी थी कि उन्होंने सामने देखा नहीं और फील्डर को देख रहे थे। वहां तालमेल में कमी दिखी और कोहली लेट हो गए। मैं मानता हूं कि 70 प्रतिशत गलती यशस्वी जायसवाल की थी। टेस्ट मैच है और रिस्की सिंगल लेने की जरूरत नहीं। काफी जोखिम भरा रन लेने के लिए तेजी से भागे और कोहली उनका साथ नहीं दे सके।''
हालांकि गावस्कर ने कहा कि कोहली अगर पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध होते तो रन पूरा कर सकते थे क्योंकि ‘कोहली विकेटों के बीच शानदार खिलाड़ी हैं। इसके कारण जायसवाल रन आउट हो गये और इससे कोहली का ध्यान भंग हुआ जो ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हो गये।