Former Australia cricketer Kerry OKeeffe admit his mistake and says sorry to Virat Kohli for his arrogance remark ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने विराट कोहली से मांगी माफी, ऑन एयर कर दी थी बड़ी गलती, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Australia cricketer Kerry OKeeffe admit his mistake and says sorry to Virat Kohli for his arrogance remark

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने विराट कोहली से मांगी माफी, ऑन एयर कर दी थी बड़ी गलती

  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने विराट कोहली को अंहकारी कहने वाले बयान पर माफी मांगी है। कीफ का मानना है कि कोहली जब अपनी तरह के ही खिलाड़ी को देखते हैं तो वह नाराज हो जाते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने विराट कोहली से मांगी माफी, ऑन एयर कर दी थी बड़ी गलती

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न में अपनी हरकतों की वजह से काफी चर्चा में हैं। मैच के पहले दिन उन्होंने युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक भी दिया। हालांकि कोहली को मिली सजा से ऑस्ट्रेलियाई खुश नहीं थे और उनकी काफी आलोचना की और गलत शब्द भी कहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर केरी ओ कीफ ने कोहली को अहंकारी कहा था, हालांकि उन्होंने अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी भी मांगी।

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "कोहली ने अपना पूरा करियर अहंकार पर बनाया है।"

केरी ओ कीफ ने गुरुवार को कहा था, “विराट कोहली ने अपना पूरा करियर अहंकार पर बनाया है। अचानक, उन्होंने एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी में इसको पहचान लिया और ऐसा लगा कि वे इससे नाराज हैं।”

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-जायसवाल के बीच क्यों हुई गलतफहमी? स्टीव स्मिथ ने खोल दी पोल

केरी ओ कीफ ने कहा, ''मैं विराट कोहली के व्यवहार को अहंकारपूर्ण कहने के लिए माफी चाहता हूं। मुझे ये नहीं कहना चाहिए था। उसके पास स्वैग है और ऐसे ही क्रिकेट खेलता है। मुझे लगता है जब वह दूसरे खिलाड़ियों को ऐसा करता देखता है, तो वह थोड़ा नाराज हो गया और उसी अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की। कोहली एक जुनूनी क्रिकेटर हैं और उनकी आक्रामकता ही उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर बनाती है।''