धीमी पारी खेलने के बाद भी ट्रैविस हेड ने कर दिखाया कमाल, IPL में पूरे किए एक हजार रन
- ट्रैविस हेड ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में एक हजार रन पूरे किए। वह सबसे कम गेंदों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड गुरुवार को आईपीएल मैच में काफी धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह आईपीएल में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ा। मुंबई के खिलाफ ट्रैविस हेड काफी धीमी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए।
ट्रैविस हेड ने 575 गेंदों में एक हजार आईपीएल रन पूरे किए। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 545 गेंदों में एक हजार रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज एक हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। हेनरिक क्लासेन ने 594 गेंदों में ये कारनामा किया। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाह ने 604 गेंदों में ये कमाल करके दिखाया था। ग्लेन मैक्सवेल ने 610 और क्रिस गेल ने 615 गेंदों में एक हजार रन पूरे किए थे।
ट्रैविस हेड ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए। हेड को विल जैक्स ने आउट किया।
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 40 रन और हेनरिच क्लासेन ने 37 रन का योगदान किया। मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ट्रेंट बोल्ट को एक एक विकेट मिला।
सबसे कम गेंद में एक हजार आईपीएल रन
545 - आंद्रे रसेल
575 - ट्रैविस हेड
594 - हेनरिक क्लासेन
604 - वीरेंद्र सहवाग
610 - ग्लेन मैक्सवेल
615 - क्रिस गेल
617 - यूसुफ पठान
617 - सुनील नरेन