Virat Kohli eyes on Chris Gayle world record of scoring most runs in Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर ‘किंग कोहली’ की नजरें, क्या विराट रच पाएंगे इतिहास?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli eyes on Chris Gayle world record of scoring most runs in Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर ‘किंग कोहली’ की नजरें, क्या विराट रच पाएंगे इतिहास?

  • यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 17 मैचों में 791 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली 13 मैचों में 529 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर ‘किंग कोहली’ की नजरें, क्या विराट रच पाएंगे इतिहास?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने जा रहा है। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया की नजरें फिर से इस खिताब को अपने नाम करने पर होगी। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आखिरी बार टीम इंडिया ने यह ट्रॉफी उठाई थी, वहीं 2017 में भारत फाइनल में तो पहुंचने में कामयाब रहा था, मगर पाकिस्तान से उन्हें खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत की नजरें 12 साल के सूखे को खत्म करने पर होगी, मगर इसके लिए उनके स्टार खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें:रोहित-गंभीर 12 साल का सूखा खत्म करने को तैयार, मगर कौन पूरी करेगा बुमराह की कमी?

इस दौरान हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहेगी, जिन्हें बड़े मैच का बड़ा प्लेयर भी कहा जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के पास टीम को ट्रॉफी जिताने के साथ-साथ क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा।

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल 17 मैचों में 791 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली 13 मैचों में 529 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं।

विराट कोहली और क्रिस गेल के बीच 262 रनों का अंतर है। भारत को लीग स्टेज में 3 मैच बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने हैं। टीम अगर फाइनल तक पहुंचती है तो उन्हें दो और मुकाबले खेलने के मौके मिलेंगे। ऐसे में विराट के पास कुल 5 मुकाबले होंगे गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए।

ये भी पढ़ें:क्लार्क की भविष्यवाणी, गिल, विराट या बाबर नहीं… CT में ये बनाएगा सबसे ज्यादा रन

बता दें, विराट कोहली के ऊपर इस लिस्ट में तीन और भारतीय शिखर धवन (701), सौरव गांगुली (665) और राहुल द्रविड़ (627) हैं, मगर यह तीनों ही दिग्गज रिटायर हो चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली के लिए भी यह टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |