जिन खिलाड़ियों ने लगाई लखनऊ सुपर जायंट्स की लंका, कप्तान ऋषभ पंत ने बताए उनके नाम
आईपीएल 2025 के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में क्या गलत हुआ? एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत ने इसका कारण बताया है। दिल्ली की टीम हारा हुआ मैच जीत गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक समय पर लखनऊ की टीम अच्छी स्थिति में थी। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 5 विकेट 65 रन पर खो दिए थे। बावजूद इसके दिल्ली की टीम ने 210 रनों का टारगेट चेज कर लिया। कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ की हार की वजह बताई। उन्होंने माना कि दिल्ली कैपिटल्स ने जो साझेदारियां कीं, उस वजह से मैच उनसे दूर चला गया। उन्होंने आशुतोष शर्मा और विपराज निगम को जीत का क्रेडिट दिया।
ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला। इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था। एक टीम के रूप में हम हर मैच से कुछ पॉजिटिव लेना चाहते हैं और एक टीम के रूप में हम इससे (हर मैच) सीखना चाहते हैं। हम जितनी ज्यादा बुनियादी बातें सही करेंगे, भविष्य में हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा। हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था।"
पंत ने माना, "हमें ज्यादातर समय बुनियादी बातों को सही रखना था। मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं। एक स्टब्स के साथ, आशुतोष के साथ और एक अन्य व्यक्ति (विपराज निगम) के साथ। मुझे लगता है कि उन्होंने (निगम) काफी अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए। गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बुनियादी बातों को सही कर सकते थे। हमने दबाव महसूस किया, हम अभी भी जम रहे हैं, लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखनी हैं।"
पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने उतरे ऋषभ पंत ने आगे कहा, "निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता। लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है।"