aamir khan reveals there was rift between raveena tandon karisma kapoor during andaz apna apna shooting आमिर खान ने बताया रवीना-करिश्मा के बीच चल रही थी अनबन, फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग ऐसे हुई पूरी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडaamir khan reveals there was rift between raveena tandon karisma kapoor during andaz apna apna shooting

आमिर खान ने बताया रवीना-करिश्मा के बीच चल रही थी अनबन, फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग ऐसे हुई पूरी

  • आमिर खान ने हाल में एक इवेंट में बताया कि फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच अनबन चल रही थी। करिश्मा शूटिंग के लिए आती थी तो रवीना चली जाती थी। बड़ी मुश्किल से शूट हुई फिल्म।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
आमिर खान ने बताया रवीना-करिश्मा के बीच चल रही थी अनबन, फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग ऐसे हुई पूरी

आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना एक कल्ट क्लासिक फिल्म है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन टीवी पर प्रीमियर होने के बाद फिल्म ने अपनी अलग जगह बनाई और बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई। लेकिन इस फिल्म को शूट करने में सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोनों लीडिंग एक्ट्रेसेज के बीच अनबन की वजह से फिल्म समय पर शूट नहीं हो सकी। इस बारे में खुद फिल्म के लीड आमिर खान ने बताया।

इंडिया टुडे के इवेंट में आमिर खान ने बताया कि फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बिताया लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इसकी शूटिंग पूरी कर भी पाएंगे या नहीं। इसकी वजह फिल्म की दोनों हीरोइन थीं। एक्टर ने कहा, "हमने बहुत अच्छा समय बिताया। ये भी कहना चाहता हूं कि ये मुश्किल समय भी था क्योंकि मैं एकमात्र एक्टर था जो समय पर आता था। करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थी। बहुत मुश्किल से वह फिल्म बनी थी।”

आमिर खान ने आगे कहा, “पता नहीं मुझे यह कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा के बीच अनबन चल रही थी। मैं सोचता था कि यह फिल्म कैसे खत्म होगी। एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मुझे असल में उस फिल्म पर पूरा विश्वास था। यह बहुत ही अजीब और पागलपन भरी कहानी थी। उस समय सलमान और मैं अपने चरम पर थे। लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था क्योंकि मुझे लगा था कि यह एक बेहतरीन फिल्म है। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है।"

बता दें, आमिर खान और सलमान खान की इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूसर थे विनय कुमार सिन्हा। अंदाज अपना अपना एक अनोखी, मजाकिया कहानी थी। फिल्म के हर डायलॉग ने अपनी जगह बनाई और आज तक फैंस दोहराते हैं। फिल्म में परेश रावल, शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स ने विलेन की भूमिका निभाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।