प्रतीक ने हटाया पिता का सरनेम तो बोले आर्य बब्बर, वजूद तो नहीं…
- प्रतीक बब्बर बीते दिनों अपना सरनेम हटाकर अपने नाम के साथ मां स्मिता पाटिल का नाम जोड़ चुके हैं। उनकी बातों से पिता के प्रति नाराजगी साफ झलक चुकी है। अब उनके सौतेले भाई ने बताया है कि वह इस पर क्या सोचते हैं।

राज बब्बर के घर का मामला इन दिनों मीडिया का हाइलाइट बना हुआ है। स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपने पिता से नाराज हैं। उन्होंने अपना सरनेम बब्बर हटाकर 'स्मिता पाटिल' कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी मां की तरह बनना चाहते हैं न कि पिता के। अब प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने उनके इस फैसले पर रिएक्ट किया है।
हमारी भी मां थीं स्मिता
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में प्रतीक के फैसले पर आर्य बब्बर बोले, 'मैं बस इतना कहना चाहूंगा, स्मिता मां हमारी भी मदर थीं। वह क्या नाम नहीं रखना चाहता है और क्या नाम नहीं रखना चाहता है ये उसकी चॉइस है। कल को मैं उठके अपना नाम आर्य बब्बर से आर्य कर लूं या राजेश कर लूं, मैं तब भी बब्बर ही रहूंगा ना।'
क्या बोले थे प्रतीक
आर्य बोले, 'आप अपना नाम बदल सकते हो, वजूद नहीं। रहूंगा तो बब्बर ही क्योंकि वजूद मेरा वो ही है। आप वो कैसे चेंज कर सकते हो।' बता दें कि प्रतीक ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें परवाह नहीं है कि इसका क्या नतीजा होगा। बस इतना सोचते हैं कि जब वह ये नाम सुनते हैं तो कैसा लगता है। मैं पूरी तरह से अपनी मां, उनके नाम और उनकी विरासत से जुड़ना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि किसी और नाम को उस विरासत पर कलंक लगाने की जरूरत है। मैं अपनी मां की तरह बनना चाहता हूं, डैड की तरह नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।