abhishek bachchan starrer be happy trailer out watch remo dsouza directed film Be Happy Trailer: रेमो डिसूजा की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने दी लाइफ की सबसे अच्छी डांस परफॉरमेंस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडabhishek bachchan starrer be happy trailer out watch remo dsouza directed film

Be Happy Trailer: रेमो डिसूजा की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने दी लाइफ की सबसे अच्छी डांस परफॉरमेंस

अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म बी हैपी का ट्रेलर सामने आ गया है जिसमें एक्टर की परफॉरमेंस हैरान कर रही है। पिता-बेटी के रिश्ते पर ये प्यारी फिल्म रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन अभी तक की सबसे बेस्ट डांस परफॉरमेंस देते दिखेंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
Be Happy Trailer: रेमो डिसूजा की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने दी लाइफ की सबसे अच्छी डांस परफॉरमेंस

अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। लेकिन फिल्म बी-हैपी में उन्हें ऐसे डांस करते देखना हैरान करने वाला है। आज अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म बी हैपी का ट्रेलर शेयर किया है जिसे देखने के बाद ऑडियंस इस प्यारी इस फिल्म का इंतजार करेंगे। फिल्म एक डांस रियलिटी शो पर बेस्ड है जिसमें एक्टर के किरदार की बेटी इनायत वर्मा भाग लेती है। नोरा फतेही भी अहम किरदार निभाती नजर आ रही है। इस ट्रेलर का अंत मजेदार तो फिल्म दमदार होने वाली है।

बी हैपी के ट्रेलर की शुरुआत धारा नाम की एक प्यारी से बच्ची के सपने से होती है। उसे डांसर बनना है इसलिए उसे मुंबई जाना है। पहले एक खडूस पिता की तरह अभिषेक का किरदार मना करता है लेकिन बाद में बच्ची के सपने के लिए मान भी जाता है। डांस रियलिटी शो के खिलाफ एक्टर खुद डांस सीख बेटी के साथ परफॉर्म करता है। ये एक प्यारी फिल्म होने वाली है जिसमें नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन की छोटी सी लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी। ये फिल्म 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की ये साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों लूडो में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

बता दें, पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन ने अलग तरह की फिल्मों से ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया है। उनकी फिल्म घूमर, आई वांट तो टॉक, दसवी, लूडो, मनमर्जियां में उनकी परफॉरमेंस की खूब तारीफें हुई हैं। अब उन्हें बी हैपी में देखने का इंतजार हो रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आने वाले दिनों में शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे। फिल्म को एक्शन डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।