रिद्धि डोगरा बोलीं आतंक वहीं से आ रहा है, बताया क्यों किया अबीर-गुलाल में फवाद के संग काम
रिद्धी डोगरा ने एक पोस्ट करके लिखा है कि अब दया दिखाने का वक्त नहीं आतंक को बढ़ावा देने वालों को फटकार मिलनी चाहिए। उनके पोस्ट पर लोग गुस्सा जता रहे हैं क्योंकि वह अबीर-गुलाल में फवाद खान के साथ काम कर रही हैं।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रिद्धि डोगरा के एक पोस्ट पर लोग भड़क गए हैं। रिद्धि ने इस पोस्ट में लिखा है कि आतंक जहां से आ रहा है वहां से नाता तोड़ना चाहिए। वहीं वह खुद अबीर-गुलाल में फवाद खान के साथ काम कर चुकी हैं। उनका पोस्ट देखकर लोग भड़क गए हैं और उन्हें पाखंडी बता रहे हैं।
रिद्धि डोगरा ने पाकिस्तान पर साधा निशाना
रिद्धि डोगरा जम्मू कश्मीर से हैं। पहलगाम पर हुए अटैक के बाद विवादों में घिरी फिल्म अबीर-गुलाल में वह ऐक्टिंग कर चुकी हैं। रिद्धि ने एक पोस्ट ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब अच्छे मुस्लिमों को सामने आना चाहिए और इन राक्षसों का बहिस्कार करके फटकार लगानी चाहिए। जो लोग चुप हैं या कहीं और से जुड़े हैं उनसे नाता तोड़िए। क्योंकि बार-बार आतंक वहीं से आ रहा है। वे लोग मानवता को बर्बाद कर रहे हैं। वे आस्था को बर्बाद कर रहे हैं। कश्मीर खुशहाल था। सरकार ने बहुत कुछ किया, बहुत सी जगहों को बिजनस के लिए बेहतर बनाया। लेकिन हम सब जानते हैं कि कौन ऐसा नहीं चाहता। बहुत पर्सनल राय है लेकिन अब समय है कि मानवता के नाम पर राक्षसों के लिए दया छोड़ी जाए। भारत के लिए खड़े होइए।'
बताया क्यों किया काम
रिद्धि को इस पोस्ट पर ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा है, वह खुद फवाद खान के साथ काम कर रही हैं। इस पर रिद्धि ने जवाब दिया है, 'मैंने ऐसा तब किया जब सरकार ने अनुमति दी। मैं नियम और कानूनों की पक्षधर हूं लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि शांति, महानता और सद्भावना हेल्दी सिविलाइजेशन के लिए जरूरी है। हां इन शब्दों में दोहरापन है लेकिन हम इस धरती पर ऐसी जिंदगी ही जी रहे हैं।'
रिद्धि ने खुद को बताया कश्मीर की बेटी
इसके बाद रिद्धि ने काफी कुछ लिखा है कि वह जम्मू और कश्मीर की बेटी हैं। इस तरह के अपराधों के इतिहास से वाकिफ हैं। रिद्धि ने लिखा है, मेरा भी खून खौलता है इसीलिए मैं देश की नागरिक होने के नाते कोशिश करती हूं और आप लोगों से बोलती हूं। इस पर कई लोग लिख रहे हैं कि वह पाकिस्तानी के साथ काम करने को जस्टिफाई कर रही हैं। एक ने लिखा है, तुम पाखंडी हो। एक और ने लिखा है कि कुछ लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।