actor ranjeet reveals sanjay khan slapped shatrughan sinha, actor s friends gunfire at his place संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को जड़ दिया था थप्पड़, दोस्तों ने घर पर चला दी गोलियां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडactor ranjeet reveals sanjay khan slapped shatrughan sinha, actor s friends gunfire at his place

संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को जड़ दिया था थप्पड़, दोस्तों ने घर पर चला दी गोलियां

  • बॉलीवुड एक्टर रंजीत ने अपने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को थप्पड़ मार दिया था। ये मामला इतना बढ़ा कि घर के बाहर गोलियां चल गई थीं। पुलिस और दिलीप कुमार को दखल देना पड़ा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
संजय खान ने शत्रुघ्न सिन्हा को जड़ दिया था थप्पड़, दोस्तों ने घर पर चला दी गोलियां

हिंदी फिल्मों के खलनायक एक्टर रंजीत ने अपने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के हैरान करने वाले किस्से सुनाए हैं। एक्टर ने शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुई सबसे बड़ी लड़ाई के बारे में भी बात की। रंजीत ने बताया कि कैसे एक थप्पड़ की बात इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस, वकील और घरों पर गोलियां चल गईं थीं। उस समय इस लड़ाई का जिक्र अखबारों में भी हुआ था। बाद में दिलीप कुमार को लड़ाई शांत करने और बीच-बचाव के लिए दखल देना पड़ा।

विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के बाद अक्सर स्टार्स उनके घर पर पार्टी किया करते थे। उस शाम जीनत अमान, रीना रॉय, एक्टर के दोस्त प्रकाश मेहरा, चौधरी उनके घर पर थे। रंजीत ने कहा 'जब मैंने झगड़े के बारे में सुना तो मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पर था। शत्रुघ्न, संजय, प्रकाश और अन्य लोग शूटिंग के बाद मेरे घर पर आते थे। शत्रुघ्न ने संजय के गाल पर हाथ लगा दिया, ये उन्हें पसंद नहीं आया और संजय ने शत्रुघ्न सिन्हा को थप्पड़ मार दिया। दोनों के बीच बात बढ़ गई और रीना रॉय चिल्लाई- तूने उसको मारा। रीना ने संजय और उनके दोस्त बॉब क्रिस्टो से बाहर इस मामले को सुलझाने के लिए कहा।’

रंजीत ने आगे कहा, ‘जब शत्रुघ्न के दोस्तों को थप्पड़ के बारे में पता चला, तो वो मेरे घर भागे। मैं अपने घर में था और नहीं चाहता था कि वो मेरे दोस्त को देखें, इसलिए मैं अंदर ही रहा। लेकिन जल्द ही, मैंने अपने इंटरकॉम की घंटी सुनी। एक दोस्त ने मुझे चेतावनी दी कि यार, वो गोलियां चल रही हैं।' एक्टर ने बताया कि उन्होंने संजय और शत्रुघ्न से मामला सुलझाने के लिए संपर्क किया। उस समय जीनत एक्टर के घर पर वकील को लेकर पहुंची थीं। घर के बाहर पुलिस और चारों तरफ सायरन की आवाज थी।

रंजीत ने बताया कि पुलिस और एक एसीपी उनके घर पहुंचे। जैसे ही संजय खान बेडरूम से बाहर आए, उन्होंने एसीपी को सारी बात समझाई। बाद में उन्हें पता चला कि दिलीप कुमार के दखल के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, प्रकाश मेहरा, शत्रुघन सिन्हा को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अगले दिन अखबारों में हैडलाइन थी- “रंजीत के घर हुई मर्डर की प्लानिंग”।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।