‘कितनी बार देश को बचाओगे?’, अक्षय कुमार की देशभक्ति वाली फिल्मों का मजाक उड़ाती हैं ट्विंकल
- देशभक्ति वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बिजनेस नहीं करती हैं, लेकिन फिर भी अक्षय कुमार ऐसी फिल्में करते हैं। क्यों? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है। पढ़िए।

अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से देशभक्ति वाली फिल्में ज्यादा कर रहे हैं। 2025 में उनकी ‘स्काई फोर्स’ आई। 2021 में ‘बेल बॉटम’, 2019 में ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’, 2018 में ‘गोल्ड’, 2016 में ‘एयरलिफ्ट’, 2014 में ‘हॉलीडे’ आदि। ऐसे में उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना उन्हें चिढ़ाती हैं। इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने किया है।
क्या कहती हैं ट्विंकल?
अक्षय कुमार ने रिपब्लिक वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “दरअसल, मेरी पत्नी मुझे चिढ़ाती है। वह कहती है, ‘कितनी बार देश को बचाओगे?’ लेकिन मैं आपको एक बात बताऊं। आप मेरी बात से सहमत होंगे। हमने ऐसी बहुत सारी हॉलीवुड फिल्में देखी हैं, जिसमें जब भी दुनिया पर कोई भी मुसीबत आती है, उदाहरण के तौर पर आतंकी हमला, एलियन अटैक, आसमान से क्षुद्रग्रह का गिरना आदि, दुनिया को कौन बचाता है? अमेरिका। इसलिए मैंने सोचना शुरू किया कि अगर अमेरिका सबकुछ कर सकता है, तो फिर कब कुछ करेगा? क्या हम नहीं जानते कि भारत क्या कर सकता है? भारत बहुत कुछ कर सकता है।”
‘मैं आगे भी ऐसी फिल्में करूंगा’
अक्षय ने आगे कहा, “मुझे पता है कि ऐसी फिल्में ज्यादा बिजनेस नहीं करती हैं क्योंकि लोग हंसी मजाक, एक्शन वाली फिल्में देखने पसंद करते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं, मैं ऐसी फिल्में इसलिए बनाता हूं क्योंकि मेरा दिल कहता है। मैं अपने देश के लिए ऐसी फिल्में बनाता रहूंगा। सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म रिलीज होने के बाद लोग इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखते हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।