कोलकाता में मिला था अमिताभ बच्चन को अपना पहला प्यार, क्यों हुआ था ब्रेकअप?
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की लव लाइफ अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती है। अब सीनियर जर्नलिस्ट हनीफ जावेरी ने उनके सुपरस्टार बनने से पहले की डेटिंग लाइफ को लेकर दावा किया है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की लव लाइफ की चर्चा सोशल मीडिया पर अक्सर होती रहती है। अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी की है। सोशल मीडिया पर रेखा और अमिताभ बच्चन के रिलेशनशिप को लेकर भी दावे किए जाते हैं। वहीं, कई बार ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल होती हैं जिसमें दावा किया जाता है कि रेखा आज भी अमिताभ बच्चन को प्यार करती हैं। अब सीनियर जर्नलिस्ट और फिल्मी दुनिया की जानकारी रखने वाले हनीफ जावेरी ने अमिताभ की उस वक्त की डेटिंग लाइफ को लेकर दावा किया है जब अमिताभ बच्चन एक्टिंग की दुनिया में नहीं आए थे।
अमिताभ की डेटिंग लाइफ पर क्या बोले हनीफ जावेरी
'मेरी सहेली पॉडकास्ट' में खास बातचीत में हनीफ जावेरी ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने जब एक्टिंग की शुरुआत नहीं की थी तो वो कोलकाता में नौकरी कर रहे थे। उस वक्त वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे। हनीफ ने बताया, "अमिताभ बच्चन का पहला रोमांस कोलकाता में शुरू हुआ था जब वो एक कंपनी में काम कर रहे थे। उस वक्त शायद उन्हें 250-300 रुपये मिलते थे। उस वक्त उनके जीवन में माया नाम की एक लड़की आई थी। वो ब्रिटिश एयरवेज के साथ काम कर रहे थे। अमिताभ उन्हें बहुत प्यार करते थे, और वो भी अमिताभ को बहुत प्यार करती थीं। वो एक दूसरे से मिलते रहते थे।"
जब मुंबई आए अमिताभ बच्चन
हालांकि, जब अमिताभ अपने एक्टिंग के सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आए तो उनकी रिलेशनशिप में कई चुनौतियां आईं। अमिताभ बच्चन जब मुंबई आए थे तो वो अपनी मां तेजी बच्चन की एक करीबी दोस्त के बंगले में ठहरे थे। माया उनसे वहां मिलने आती थीं। माया के वहां आने-जाने से अमिताभ डर गए थे कि उनकी मां को माया के बारे में पता चल जाएगा। इस वजह से अमिताभ ने वो घर छोड़ने का फैसला लिया।
अनवर अली ने की अमिताभ की मदद
अमिताभ उस वक्त अनवर अली (महमूद अली के भाई) की फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम कर रहे थे। उन्होंने अनवर अली से अपनी परेशानी बताई। इसके बाद अनवर अली ने उन्हें महमूद के घर में रहने की जगह दी। माया और अमिताभ के बीच अच्छा रिश्ता था, लेकिन उनकी ये रिलेशनशिप चल नहीं पाई।
क्यों हुआ अमिताभ और माया का ब्रेकअप?
जावेरी ने बताया कि उस वक्त अमिताभ काफी शर्मीले थे और माया काफी बोल्ड थीं। जावेरी ने बताया कि अनवर अली ने ही अमिताभ को सुझाव दिया था कि वो माया से अलग हो जाएं। उन्होंने कहा था कि उनकी और माया की पर्सनालिटी काफी अलग है और माया कभी भी बच्चन परिवार में फिट नहीं हो पाएंगी। अमिताभ को जब महसूस हुआ कि उनकी और माया की पर्सनालिटी काफी अलग हैं तो अमिताभ ने धीरे-धीरे माया से दूरी बना ली और आखिरकार दोनों का ब्रेकअप हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।