ayushmann khurrana wife tahira Kashyap diagnosed with breast cancer second time ask people to go for mammography ताहिरा कश्यप को फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लोगों के लिए लिखा खास मैसेज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडayushmann khurrana wife tahira Kashyap diagnosed with breast cancer second time ask people to go for mammography

ताहिरा कश्यप को फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लोगों के लिए लिखा खास मैसेज

  • फिल्ममेकर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। 7 साल पहले वह स्टेज जीरो का ट्रीटमेंट करवाकर ठीक हो चुकी थीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
ताहिरा कश्यप को फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर, लोगों के लिए लिखा खास मैसेज

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर से ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ है। उन्होंने एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। साल 2018 में ताहिरा को स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। इलाज के बाद वह ठीक हो गई थीं। ताहिरा ने लोगों से अपील की है कि वे रेग्युलर मैमोग्राफी करवाते रहें। लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फिर से हुआ ब्रेस्ट कैंसर

ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, थोड़ी सी परेशान या रेग्युलर स्क्रीनिंग की ताकत- यह सिर्फ एक सोच है, मैंने दूसरा ऑप्शन चुना था और सबकी यही सलाह दूंगी जिन्हें रेग्युलर मैमोग्रैम्स की जरूरत है। मेरे लिए राउंड 2... मुझे फिर से यह हो गया।

लोग दे रहे हौसला

ताहिरा ने कैप्शन में लिखा है कि यह कहने में झिझक नहीं है कि फिर से ब्रेस्ट कैंसर है। साथ ही उम्मीद जताई है कि वह इस बार भी इसे हराने में अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। कमेंट सेक्शन में लोग ताहिरा को हौसला दे रहे हैं कि वह फिर से जल्दी ठीक होंगी। फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने लिखा है, आई लव यू। यह भी बीत जाएगा और आप इसे हाकर रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।