bollywood actors actresses never work together as pair akshay kumar rani mukerji kajol govinda बॉलीवुड के इन हीरो-हीरोइन ने साथ में कभी नहीं किया काम, अक्षय कुमार-रानी मुखर्जी की नहीं दिखी जोड़ी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood actors actresses never work together as pair akshay kumar rani mukerji kajol govinda

बॉलीवुड के इन हीरो-हीरोइन ने साथ में कभी नहीं किया काम, अक्षय कुमार-रानी मुखर्जी की नहीं दिखी जोड़ी

  • बॉलीवुड के ये एक्टर्स और एक्ट्रेसेज सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लेकिन आज तक कोई भी फिल्ममेकर इन्हें एक साथ फिल्म में बतौर जोड़ी नहीं ला पाया। इन एक्टर्स ने कभी साथ में कोई फिल्म नहीं की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड के इन हीरो-हीरोइन ने साथ में कभी नहीं किया काम, अक्षय कुमार-रानी मुखर्जी की नहीं दिखी जोड़ी

हिंदी फिल्मों में कई आइकॉनिक जोड़ियां देखने को मिली हैं। अमिताभ बच्चन-रेखा, शाहरुख खान काजोल, अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित। इन जोड़ियों ने सालों तक ऑडियंस को अपनी अलग फिल्मों से एंटरटेन किया। लेकिन कई ऐसे भी एक्टर्स हैं जो एक ही समय पर काम करने के बाद भी कभी जोड़ी के रूप में फिल्मों में नजर नहीं आए।

अक्षय कुमार-रानी मुखर्जी

अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। दोनों ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था। एक ही समय पर दोनों ही कई शानदार फिल्मों में नजर आ रहे थे। लेकिन इस जोड़ी को कभी साथ में किसी फिल्म में नहीं देखा गया। रानी ने अक्षय के साथ के एक्टर्स आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन समेत कई एक्टर के साथ काम किया। लेकिन उन्हें अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नहीं देखा गया।

akshay kumar rani

आमिर खान-ऐश्वर्या राय

आमिर खान और ऐश्वर्या राय इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार कहे जाते हैं। लेकिन इन्हें कभी किसी फिल्म में साथ में नहीं देखा गया। हालांकि, ऐश्वर्या ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले आमिर खान के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग की थी।

aamir khan aishwarya

आमिर खान-श्रीदेवी

आमिर खान और श्रीदेवी को कभी किसी फिल्म में साथ काम करते हुए मनहीं देखा गया। ऐसी एक रिपोर्ट थी कि फिल्ममेकर ने दोनों को लेकर फिल्म बनाने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन आमिर खान ने वो ऑफर ठुकरा दिया। एक्टर के मुताबिक दोनों की जोड़ी में दम नहीं था। एक्टर ने हाईट में अंतर की वजह से फिल्म छोड़ दी।

aamir sridevi

आमिर खान-प्रियंका चोपड़ा

आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा ने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। साल 2017 में खबर आई थी कि दोनों राकेश शर्मा की बायोपिक में साथ में काम करते नजर आएंगे। हालांकि, ऐसा अभी तक नहीं हो सका है।

aamir khan priyanka chopra

गोविंदा-काजोल

गोविंदा और काजोल ने 90 के दशक में शानदार हिट फिल्में दी, लेकिन ये जोड़ी बतौर जोड़ी किसी फिल्म में कभी साथ नहीं दिखी।

govinda kajol

ऐसी रिपोर्ट्स थी कि डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी फिल्मगदर में पहले काजोल और गोविंदा को लेने वाले थे। लेकिन ये जोड़ी कभी नहीं बनी और फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल को मिल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।