Chhaava Screening In Parliament For MPs On Thursday PM Modi Union Ministers To Attend संसद में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ पीएम मोदी भी देखेंगे फिल्म, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Screening In Parliament For MPs On Thursday PM Modi Union Ministers To Attend

संसद में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ पीएम मोदी भी देखेंगे फिल्म

विकी कौशल की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में। पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी टीम भी इसमें शामिल हो सकती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
संसद में होगी 'छावा' की स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ पीएम मोदी भी देखेंगे फिल्म

विकी कौशल की फिल्म छावा इस साल की सक्सेसफुल फिल्म में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया और अब फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में और पीएम मोदी भी फिल्म को देखेंगे।

पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसद फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, विकी कौशल समेंट स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचेंगे।

पीएम ने की थी तारीफ

हाल ही में पीएम ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, 'यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। इन दिनों छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से हुआ है'।

फिल्म की अब भी हो रही जबरदस्त कमाई

छावा के बारे में बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। यहां तक की हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बड़े मैच के दौरान भी लोग थिएटर्स में फिल्म देखने गए थे। फिल्म की रिलीज को 6 हफ्ते हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:संडे को आया 'छावा' की कमाई में उछाल, 600 करोड़ तक पहुंचने में चंद कदम दूर

सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को छावा के कलेक्शन में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। रविवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ की कमाई की और अब तक भारत में फिल्म ने 583.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं ग्लोबली फिल्म ने 780 करोड़ कमाए हैं। फिल्म में विकी के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।