Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal SPOTTED In Same Frame At Airport Video Goes Viral On Social Media तलाक के बाद एयरपोर्ट पर पहली बार एक फ्रेम में नजर आए धनश्री और चहल! लोग बोले- 'पीछे देखो पीछे…', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Yuzvendra Chahal SPOTTED In Same Frame At Airport Video Goes Viral On Social Media

तलाक के बाद एयरपोर्ट पर पहली बार एक फ्रेम में नजर आए धनश्री और चहल! लोग बोले- 'पीछे देखो पीछे…'

  • धनश्री का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तलाक के बाद पहली बार धनश्री और चलह को एक फ्रेम में देखा गया। धनश्री वर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। उनका वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
तलाक के बाद एयरपोर्ट पर पहली बार एक फ्रेम में नजर आए धनश्री और चहल! लोग बोले- 'पीछे देखो पीछे…'

एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल तलाक के बाद लगातार सुर्खियों में बने हैं। स्टार के तलाक ने उनके फैंस को काफी निराश किया। तलाक के बाद धनश्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही हैं तो वहीं चहल अपने गेम पर फोकस कर रहे हैं। इसी बीच अब धनश्री का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तलाक के बाद पहली बार धनश्री और चलह को एक फ्रेम में देखा गया। धनश्री का ये वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

एक ही फ्रेम में नजर आए धनश्री-चहल

दरअसल, धनश्री वर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और लो-वेस्ट जींस पहनी थी। इस ड्रेस में धनश्री बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही धनश्री ने अपने बालों को ओपन कर स्टाइल किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी से हंसकर बात करती नजर आ रही हैं, साथ ही उन्हें गिरने से बचने के लिए भी बोल रही हैं। पैपराजी भी धनश्री से मिलकर काफी खुश थे। ऐसे में हर किसी की नजर एयरपोर्ट पर धनश्री के पीछे लगे बड़े से टीवी स्क्रीन पर पड़ी, जिसमें उनके एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल का मैच रहा था। दोनों के बीच टाइमिंग भी इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि स्क्रीन पर युजी का फेस जूम पर करके दिखाया जा रहा था। ये देखकर पपराजी और नेटिजेंस दोनों ही हैरान हो गए।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

धनश्री वर्मा का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार होने लगी। यूजर्स एक के बाद एक कमेंट्स करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'पीछे तो देखो, पीछे।' एक और ने कहा, 'क्या टाइमिंग है!' एक दूसरा लिखता है, 'तू जहां-जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:राजेश खन्ना की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, हेमा मालिनी संग पिट गई थी ये मूवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।