Dharmendra exercising in swimming pool, son Bobby Deol commented this on his fathers video 89 की उम्र भी स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र, बेटे बॉबी देओल ने पापा के वीडियो पर किया ये कमेंट, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra exercising in swimming pool, son Bobby Deol commented this on his fathers video

89 की उम्र भी स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र, बेटे बॉबी देओल ने पापा के वीडियो पर किया ये कमेंट

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने इस उम्र में भी स्विमिंग करते हुए का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर के फैन उनकी हिम्मत और फिट रहने की जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। बेटे बॉबी देओल ने भी कमेंट कर रिएक्शन दिया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
89 की उम्र भी स्विमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र, बेटे बॉबी देओल ने पापा के वीडियो पर किया ये कमेंट

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 89 की उम्र में भी खुद को फिट रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक्टर इस उम्र में भी अपनी एक्स्सरसाइज करना नहीं भूलते। हाल में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र खुद को फिट रखने के लिए स्विमिंग पुल में तैरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर को साधारण टी-शर्ट और हैट में देखा जा सकता है। एक ट्यूब की मदद से एक्टर तैर रहे हैं। बैकग्राउंड में उनके स्विमिंग कोच को देखा जा सकता है।

स्विमिंग पूल में धर्मेंद्र

इसके अलावा एक्टर ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया, इस बार स्विमिंग पूल में अपने कोच के साथ एक फ्रेम शेयर किया। कोच की मदद से धर्मेंद्र को कुछ तैरते नजर आ रहे हैं। इस उम्र में एक्टर को खुद को फिट रखने के लिए अधिकतर समय ऐसी एक्टिविटीज को देते हैं।

धर्मेंद्र ने किया इंस्पायर्ड

धर्मेंद्र के इन फिटनेस वीडियोज ने फैंस को इंस्पायर्ड किया है। सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये हैं असली हीमैन’, अन्य एक यूजर ने लिखा, आपको देखकर प्रेरणा मिलती है सर, एक और यूजर ने लिखा, ‘आप ऐसे ही खुश और फिट रहें, हम सबके प्यारे धर्मेंद्र, एक अन्य यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र सर के लिए सम्मान। बता दें, धर्मेंद्र के इस वीडियो पर एक्टर बेटे, बॉबी देओल ने भी कमेंट कर दिल वाली इमोजी भेजी है।

फिटनेस मंत्र

बता दें, धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के दादा के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर के किसिंग सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। धर्मेंद्र उम्र के इस पढ़ाव में हेल्थ से जुड़ी समस्या से भी जूझ रहे हैं। हाल में उनकी आंखो का ट्रीटमेंट हुआ है। हालांकि, वो फिट हैं और अधिकतर समय अपने फार्महाउस पर बिताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।