Did Salman Khan copy the look from a Bangladeshi actor For Sikandar 'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने इस बांग्लादेशी एक्टर का लुक किया कॉपी? लोग बोले- 'क्या दिन आ गए हैं', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Salman Khan copy the look from a Bangladeshi actor For Sikandar

'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने इस बांग्लादेशी एक्टर का लुक किया कॉपी? लोग बोले- 'क्या दिन आ गए हैं'

  • सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ये फिल्म 30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
'सिकंदर' के लिए सलमान खान ने इस बांग्लादेशी एक्टर का लुक किया कॉपी? लोग बोले- 'क्या दिन आ गए हैं'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। सलमान की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' के रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। ये फिल्म 30 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। हाल ही में मेकर्स ने 'जोहरा जबीं' की सफलता को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी के बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग 'जोहरा जबीं' गाने में सलमान के लुक को एक बांग्लादेशी एक्टर की कॉपी बता रहे हैं।

कौन है वो बांग्लादेशी एक्टर?

दरअसल, एक्स अकाउंट पर कई यूजर्स ने 'सिकंदर' के 'जोहरा जबीं' गाने में सलमान खान के लुक को बांग्लादेशी एक्टर की फिल्म पर फिल्म 'प्रियतोमा' के गाने 'कुर्बानी कुर्बानी' की कॉपी बता रहे हैं। यूजर्स ने दोनों के गानों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग न सिर्फ सलमान और बांग्लादेशी एक्टर के लुक और कपड़ों को सेम बता रहे हैं, बल्कि उनके डांस स्टेप भी काफी हद तक मैच कर रहे हैं।

लोगो ने किए ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो को देखने के बाद अब यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि सिकंदर' के लिए सलमान खान का लुक भी कॉपी किया गया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'क्या दिन आ गए हैं बांग्लादेशी को कॉपी करना पड़ रहा है।' एक लिखता है, 'मतलब कॉस्ट्यू थोड़ा बहुत सेम हो गया तो गाना कॉपी हो गया। क्या गवारपंती दिखाते हो।' एक ने लिखा,'वाह! यार बांग्लादेशी फिल्में बहुत देखता है ना?' ऐसे कई और कमेंट्स इस पर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।