Esha Deol On Dating Rumours With Ajay Devgn Says It Was Weird अजय देवगन के साथ जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस अब बोलीं- हम उस समय साथ में..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEsha Deol On Dating Rumours With Ajay Devgn Says It Was Weird

अजय देवगन के साथ जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस अब बोलीं- हम उस समय साथ में...

ईशा देओल ने अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह भी काफी आती थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन के साथ जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस अब बोलीं- हम उस समय साथ में...

बॉलीवुड एक्टर्स का अपने को-स्टार्स के साथ नाम जुड़ना आम बात है। इस चीज का शिकार ईशा देओल भी हुई थीं। ईशा जो अब 14 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं फिल्म तुमको मेरी कसम से, उन्होंने अब अजय देवगन के साथ नाम जुड़ने पर अपनी बात रखी है। ईशा ने बताया कि ऐसी खबरें आती थीं कि वह अजय को डेट कर रही थीं।

अजय के साथ जुड़ा नाम

द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि जहां कुछ अफवाहें झूठी होती थीं तो कुछ सच भी होती थीं। वह बोलीं, 'मेरा तो मेरे कई को-स्टार्स के नाम जुड़ा था। कुछ सच भी था, लेकिन कुछ नहीं। मेरा अजय देवगन के साथ भी नाम जुड़ा था।'

हालांकि उन्होंने सफाई दी कि उनका और अजय का बॉन्ड रिस्पेक्ट वाला था। ईशा ने कहा, 'मेरा अजय के साथ अलग और खूबसूरत बॉन्ड था। यह प्यार, रिस्पेक्ट से भरा बॉन्ड था।'

क्यों आती थीं अफवाह

अफवाहों के पीछे की वजह पूछने पर ईशा ने कहा, 'कई स्टोरीज थीं जो बनती थी उस वक्त। मुझे लगता है इसलिए क्योंकि हम उस समय साथ में कई फिल्मों में काम कर रहे थे।'

बता दें कि ईशा और अजय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें युवा, मैं ऐसा ही हूं और कैश शामिल है। दोनों साल 2022 में वेब सीरीज रुद्रा में भी साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:'दाने-दाने में है केसर का दम' वाले ऐड को लेकर बुरे फंसे शाहरुख , अजय और टाइगर

ईशा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह एल ओ सी कारगिल, युवा, इंसान, काल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।