BMW कार चलाता है फराह खान का बावर्ची, बिहार में है 6 बेडरूम वाला तीन मंजिला बंगला
- Farah Khan Cook Dilip: फराह खान का कुक चलाता है आलीशान BMW कार, और महंगी नई गाड़ी खरीदने की जताई ख्वाहिश। बिहार में तीन मंजिला विशालकाय बंगला।

कोरियोग्राफर-फिल्ममेकर फराह खान ने सिनेमा जगत में एक लंबा सफर तय किया है। बॉलीवुड को कई कमाल की फिल्में और गाने देने वाली फराह खान ने जब यूट्यूब व्लॉगिंग शुरू की तो फैंस को उनके और उनके बहाने अन्य सेलेब्रिटीज के बारे में जानने का मौका मिल गया। तकरीबन 11 महीने पहले फराह ने व्लॉगिंग शुरू की थी, और तब से लेकर अभी तक वह तमाम सेलेब्रिटीज के घर जाकर फैंस को उन स्टार्स से मिलवा चुकी हैं। हालिया व्लॉग में फराह करण वाही के घर पहुंचीं और इस वीडियो में उन्होंने अपने कुक दिलीप के बारे में बताया।
BMW चलाता है फराह खान का कुक दिलीप
फराह खान ने बताया कि उनका कुक शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने के लिए बेताब है। वाही के घर पर आटे का हलवा बनाने के दौरान फराह खान ने दिलीप से पूछा, "परसों किसके साथ शूटिंग है?" जिसके जवाब में दिलीप झट से बोले- शाहरुख खान सर। करण ने पूछा कि क्या उन्हें शूट पर उनका ड्राइवर लेकर जाता है? जिसके जवाब में दिलीप ने कहा, "अगर फराह मैम मेरे लिए एक गाड़ी खरीद देंगी, तो उन्हें मैं ही ले जाया करूंगा।" कौन सी कार पसंद है पूछने पर दिलीप ने जवाब दिया- अभी मैं बीएमडब्लू चलाता हूं।
"थोड़ी और महंगी खरीदने का सोच रहा हूं"
फराह खान के कुक ने कहा, "मैं इससे थोड़ी और महंगी गाड़ी खरीदने का सोच रहा हूं।" फराह खान काफी शॉक्ड थीं और उन्होंने कहा, "जाहिर है कि मैंने एक मॉन्सटर बना दिया है।" फराह खान ने पूछा कि अभी उनके पास कौन सी गाड़ी है? ताकि अपनी गाड़ी कुक को देने का ऑफर कर सकें, तो दिलीप ने झट से कहा कि वह नई खरीदेगा। फराह खान ने मजाकिया लहजे में कहा- वो सेकेंड हैंड गाड़ी नहीं चलाता है। फिल्ममेकर ने दिलीप की टांग खींचते हुए कहा- मैं तुम्हारे लिए एक बेस्ट बस या ट्रेन भी खरीद सकती हूं। कैसा रहेगा?
बंगले में रहता है फराह के कुक का परिवार
फराह खान ने बातों-बातों में कहा- मुझे लगता है मैं इसे अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लूंगी। फराह खान ने जब व्लॉग में कहा कि करण पटेल कैसे बंगले में रहते हैं तो फराह खान ने कहा- दिलीप के पास भी बिहार में एक तीन मंजिला बंगला है। उसमें 6 बेडरूम हैं। दिलीप ने बताया कि वहां पर उसकी पत्नी, माता-पिता और दो बच्चे उस बंगले में रहते हैं। जबकि वह फराह खान के लिए उनके साथ रहकर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।