Filmmaker choreographer Farah Khan spoke to Rubina Dilaik about parenting she is a strict but cool mom फराह खान बोलीं, मैं अपने बेटे और दोनों बेटियों की अलग-अलग तरह से परवरिश करती हूं क्योंकि…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडFilmmaker choreographer Farah Khan spoke to Rubina Dilaik about parenting she is a strict but cool mom

फराह खान बोलीं, मैं अपने बेटे और दोनों बेटियों की अलग-अलग तरह से परवरिश करती हूं क्योंकि…

  • Farah Khan Parenting: फराह खान ने बताया कि वह बेटे और बेटियों की अलग-अलग तरह से परवरिश करती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
फराह खान बोलीं, मैं अपने बेटे और दोनों बेटियों की अलग-अलग तरह से परवरिश करती हूं क्योंकि…

प्रोड्यूसर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ पेरेंटिंग पर बात की। दरअसल, रुबीना, फराह खान के घर गई थीं। उन्होंने फराह के साथ मिलकर बटर पनीर और पहाड़ी चटनी बनाई। इसके बाद, रुबीना, जिन्होंने दो साल पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, उन्होंने फराह से पेरेंटिंग टिप्स मांगे। फराह ने बताया कि वह अपनी दोनों बेटियों और बेटे की अलग-अलग तरह से पेरेंटिंग करती हैं।

‘मेरी बेटियां आजतक क्लब नहीं गईं’

फराह ने कहा, “मेरे बच्चे 17 साल के हैं, लेकिन अभी भी पढ़ाई में ही अपना ध्यान लगाते हैं। अभी उनका जन्मदिन था और उन्होंने कहा कि वे अपने जन्मदिन पर परिवार के साथ डिनर करना चाहते हैं। मैं बताऊं रुबीना, टचवुड, उन्होंने क्लब में जाकर पार्टी करने की जिद नहीं की।मेरी बेटियां तो आज तक क्लब गई ही नहीं हैं और न उन्होंने कभी मेकअप किया है। उन्होंने तो अपनी आईब्रोज तक नहीं बनवाई हैं। उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर है।”

‘मैं स्ट्रिक्ट मां हूं’

फराह ने आगे कहा, "मैं थोड़ी स्ट्रिक्ट मां हूं। मेरे बच्चे जहां चाहते हैं वहां जाते हैं, लेकिन मैं उन्हें हर जगह ट्रैक करती रहती हूं। हम हर रोज बैठकर गॉसिप करते हैं ताकि मुझे पता चले कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है।”

अपने बेटे को क्या सिखाती हैं फराह?

इसके बाद रुबीना ने फराह से पूछा कि क्या वह अपने बेटे और बेटियों की परवरिश अलग-अलग तरह से करती हैं? इस पर फराह ने कहा, ‘हां! थोड़ी अलग। मैं अपने बेटे के साथ ज्यादा स्ट्रिक्ट हूं क्योंकि मुझे उसे समझाना पड़ता है कि लड़कियों के साथ कैसे बिहेव करना चाहिए। तुम्हारे दोस्त तुम्हारी बहनों के बारे में गलत बात नहीं कर सकते हैं। अगर तुम्हारे दोस्त लड़कियों के बारे में कुछ गलत बोल रहे हैं तो तुम्हें उसमें हिस्सा नहीं लेना है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।