Ganesh Acharya reveals Allu Arjun broke his leg and suffered a neck injury while shooting for Jathra song अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, ऐसे शूट हुआ था पुष्पा 2 का जथरा सॉन्ग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGanesh Acharya reveals Allu Arjun broke his leg and suffered a neck injury while shooting for Jathra song

अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, ऐसे शूट हुआ था पुष्पा 2 का जथरा सॉन्ग

  • बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म पुष्पा 2 के गाने जथरा की शूटिंग के दौरान अल्लू अर्जुन कई बार चोटिल हुए थे। उनका पैर टूट गया था, गर्दन में चोट आई थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, ऐसे शूट हुआ था पुष्पा 2 का जथरा सॉन्ग

पुष्पा स्टार फिल्म के दूसरे भाग में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफे बटोर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म पुष्पा: द रुल के लिए कड़ी मेहनत की थी। ये किरदार पहले से ज्यादा चैलेंजिंग था। इस फिल्म के एक गाने गंगो रेणुका थल्ली जथरा के लिए एक्टर ने अपने लुक को पूरी तरह से बदल लिया था। उन्हें साड़ी और ज्वेलरी में देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था। अब इस गाने के बारे में डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बात की। कोरियोग्राफर इन दिनों अपनी फिल्म पिंटू की पप्पी के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ गाना कोरियोग्राफ करने के बारे में बात की।

अल्लू अर्जुन ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान बताया कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म के गाने के लिए चैलेंज को स्वीकार किया और कड़ी मेहनत की। गाने की शूटिंग लगातार 29 दिनों तक चली थी। इस दौरान एक्टर कई बार चोटिल होते थे, लेकिन कमिटमेंट पूरा करने के लिए वो चोट के बाद भी हाजिर होते थे।

गणेश आचार्य ने गाने की तारीफ पर कहा कि इसका असली श्रेय अल्लू अर्जुन को जाता है। उन्होंने पुष्पा की दोनों फिल्मों के लिए अपने पांच साल दे दिए। जथरा गाने में उन्होंने साड़ी, घुंघरू, गले का हार, ब्लाउज समेत कई अन्य प्रॉप्स पहनकर परफॉर्म किया था। हर पांच से 10 दिन में उन्हें चोट लग जाया करती थी, कभी-कभी उनका पैर टूट जाता था या गर्दन में चोट लग जाती थी, लेकिन वो रुके नहीं मानी। अपना कमिटमेंट पूरा किया।

बता दें, गणेश आचार्य फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज कलाकारों को अपने इशारों पर नचा चुके हैं। गोविंदा, संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई एक्टर्स के साथ हिट डांस सॉन्ग दिए हैं। लेकिन आज के एक्टर्स के साथ काम करने पर उन्होंने अपने अलग अनुभव बताए। गणेश आचार्य ने कहा कि आज के एक्टर्स पहले से तैयार हैं। डांस के मामले में उन्हें अच्छी समझ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।