आमिर खान के बेटे की फिल्म स्क्रीनिंग पर मांग में सिंदूर लगा कर पहुंची रेखा, धर्मेंद्र के साथ आई नजर
- जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग पर मांग में सिंदूर लगा कर पहुंची रेखा, धर्मेंद्र, आमिर खान संग आई नजर। एक्ट्रेस ने आयरा के पति नुपुर शिखरे से की मुलाकात।

बॉलीवुड के नए चेहरों जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ जल्द ही थिएटर में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में एक ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें सिनेमा और क्रिकेट जगत के कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल हुए। इस इवेंट में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी नजर आईं, जिनकी मांग का सिंदूर एक बार फिर सुर्खियों में रहा। एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं और इस खास मौके पर सुनहरी और सफेद सिल्क साड़ी में नजर आईं। उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क लाल सिंदूर के साथ अपने लुक को पूरा किया। उन्हें कई और मौकों पर भी सिंदूर लगाए हुए देखा गया है।
रेखा और धर्मेंद्र को साथ देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। दोनों ने लंबे समय बाद साथ में समय बिताया। रेखा ने फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी के पैर छूकर उनका सम्मान भी किया, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।
इस इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने पति नुपुर शिखरे को रेखा से मिलवाती नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली थिएटर रिलीज फिल्म की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आयरा खान, नुपुर शिखरे समेत इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। आमिर खान ने अपने खास दोस्तों को इस स्क्रीनिंग में आमंत्रित किया था।
क्रिकेट जगत से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे थे। इसके अलावा, क्रिकेटर इरफान पठान अपनी पत्नी सफा और जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।
बता दें, जुनैद और खुशी की फिल्म ‘लवयापा’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में गुरुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलिकर, किकू शारदा और कुंज आनंद भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। ‘लवयापा’, हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ को कड़ी टक्कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।