टूटा हुआ है वो इंसान, कॉमेडियन समय रैना के दोस्त का दावा, कहा- वो डिप्रेशन में है
- IGL Controversy: समय रैना के दोस्त और यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने दावा किया है कि कॉमेडियन समय रैना इस वक्त डिप्रेशन में हैं और डरे हुए हैं।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बीच कॉमेडियन समय रैना के दोस्त ने दावा किया है कि समय इस वक्त डिप्रेशन में हैं। याद दिला दें, समय के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने मां-बाप और सेक्स पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसकी वजह से विवाद शुरू हुआ और समय को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सारे एपिसोड्स डिलीट करने पड़े।
श्वेताभ का दावा
समय के दोस्त और यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया था। उन्होंने इस वीडियो में दावा किया था कि समय डरे हुए हैं। हालांकि, श्वेताभ ने कुछ समय बाद ये वीडियो डिलीट कर दिया।
‘मैंने जब विवाद के बाद बात की तो…’
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेताभ ने डिलीट किए गए वीडिया में समय रैना के लिए कहा था, “भाईसाहब, टूटा हुआ है वो इंसान। विवाद के बाद जब मैंने पहली बार समय से बात की थी तब मुझे उसमें वो पुराना वाला समय ही दिख रहा था, लेकिन अब जब मैंने उसे कॉल किया तो मुझे एक टूटा हुआ आदमी दिखा... उदास, दुखी, डरा हुआ।”
‘मैं इमोशनल हो गया था’
श्वेताभ ने आगे कहा, “मैंने सोशल मीडिया से ब्रेक इसलिए लिया था क्योंकि मैं इमोशनल हो गया था। मैं अपने दोस्त को ऐसे नहीं देख सकता था।” यूट्यूबर ने यह भी बताया कि रणवीर, अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।