सच में मुझे कंगना जी इतनी पसंद हैं न मतलब…, एक्ट्रेस के फैन हुए बी प्राक, बांधे तारीफों के पुल
- B Praak on Kangana Ranaut: इंडियन सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की तारीफ की है। बी प्राक ने बताया कि उन्हें कंगना रनौत बहुत पसंद हैं।

बी प्राक चर्चा में बने हुए हैं। पहले उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ और रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा कहे गए अपशब्दों की आलोचना की। फिर कहा कि रणवीर इलाहाबादिया को माफ कर देना चाहिए। वहीं अब उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को अपना भाई बताया। इतना ही नहीं, उन्होंने कंगना रनौत की तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कंगना रनौत बहुत पसंद हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना की एक्टिंग से लेकर उनके बात करने के ढंग तक सबकुछ पसंद है।
दिलजीत दोसांझ को बताया इंस्पिरेशन
बी प्राक ने रैपिड फायर राउंड खेला। बी प्राक से कहा गया कि रैपिड फायर राउंड में उनके सामने सेलेब्स के नाम लिए जाएंगे और उन्हें उनके नाम सुनने के बाद एक हैशटैग देना होगा। इस राउंड में बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया को अपना भाई बताया। दिलजीत दोसांझ को इंस्पिरेशन कहा। वहीं जैसे ही कंगना का नाम आया उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल आ गई।
कंगना के लिए क्या कहा?
बी प्राक ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘कसम से मेरे को कंगना रनौत जी इतनी पसंद हैं कि मतलब कि हर चीज में मैं बोलता हूं चाहे वो एक्टिंग हो या चाहे वो जैसे भी बात करती हैं…आई लव दैट। मुझे बहुत पसंद हैं।’ इसके अलावा, बी प्राक ने ये भी बताया कि आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी भी उनकी फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।