John Abraham Hints a Prequal Movie From Pathaan Universe with Jim Character जॉन ने दिया 'पठान' यूनिवर्स की अगली मूवी का हिंट! जिम के किरदार पर बनेगी एक अलग से फिल्म?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJohn Abraham Hints a Prequal Movie From Pathaan Universe with Jim Character

जॉन ने दिया 'पठान' यूनिवर्स की अगली मूवी का हिंट! जिम के किरदार पर बनेगी एक अलग से फिल्म?

  • शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म में जॉन अब्राहम ने निगेटिव रोल प्ले किया था। इसके बाद से मेकर्स ने पठान यूनिवर्स को और व्यापक करने पर लगातार काम कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
जॉन ने दिया 'पठान' यूनिवर्स की अगली मूवी का हिंट! जिम के किरदार पर बनेगी एक अलग से फिल्म?

सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। सिनेमा जगत में SRK को कमबैक दिलाने वाली इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने निगेटिव रोल प्ले किया था। जहां एक तरफ शाहरुख खान के कमबैक की चर्चा रही तो वहीं दूसरी तरफ जॉन अब्राहम के काम की भी इस फिल्म के लिए काफी तारीफ हुई। फिल्म में जिम का किरदार निभाने वाले जॉन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह 'पठान' यूनिवर्स की एक फिल्म में जल्द ही वापसी कर सकते हैं जो उनके किरदार (जिम) की पहले की कहानी सुनाएगी।

'पठान' यूनिवर्स से निकलेगा यह प्रीक्वल?

जॉब अब्राहम ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के साथ बातचीत में बताया, "मुझे लगता है वो (आदित्य चोपड़ा) उन्होंने मुझे ठीक से इस्तेमाल किया, और मुझे उम्मीद है कि हम साथ में एक प्रीक्वल फिल्म करेंगे, इससे पहले कि जिस के किरदार को लोग भूलने लगें। तो शायद यह होना चाहिए।" फिल्म पठान में जिम का किरदार एक ऐसे RAW एजेंट का था जो अपने ही देश के खिलाफ हो जाता है। एक एक्स-एजेंट जो उसकी निजी जिंदगी में हुई चीजों की सजा अब पूरे देश को देना चाहता है। लेकिन उसका सामना पठान नाम के एक एजेंट से होता है।

कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म का बज

शाहरुख खान की पठान सीरीज में जॉन अब्राहम की वापसी की बात इसलिए भी भरोसे की लगती है क्योंकि ऐसी चर्चा रही है कि 'टाइगर वर्जेस पठान' लाने से पहले आदित्य चोपड़ा एक प्रीक्वल फिल्म लेकर आएंगे जो सलमान खान और शाहरुख खान के किरदारों की आपस में टक्कर का माहौल तैयार करेगी। अगर ऐसा होता है तो शाहरुख खान और सलमान खान की भिड़ंत के लिए सिनेमाघरों में हालत देखने वाली होगी। जब-जब बॉलीवुड के ये बड़े सुपरस्टार्स पर्दे पर एक-साथ आए हैं तब-तब फिल्मों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

कई बार बदली जा चुकी है रिलीज डेट

वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म 'वेदा' थी। एक्टर अभी अपनी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर सुर्खियों में हैं। थिएटर्स में होली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की रिलीज डेट 2 बार बदली जा चुकी है। पहले यह फिल्म 11 जनवरी 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट बदली और इसे 7 मार्च कर दिया गया। फिर हाल ही में एक बार और किसी कारणवश रिलीज डेट बदली गई और यह फिल्म अब सिनेमाघरों में 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। क्योंकि थिएटर्स में अभी 'छावा' को लेकर माहौल सेट है, तो ऐसे में जॉन की फिल्म को इससे थोड़ा वक्त भी मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।