मैं अक्षय कुमार से ज्यादा डिसिप्लिन्ड हूं, जानॅ अब्राहम का दावा, कहा- उनके साथ काम करना मतलब…
- John Abraham on Akshay Kumar: जॉन अब्राहम ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अक्षय बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके साथ काम करने का मतलब है हॉलीडे पर जाना।

बॉलीवुड के दो डिसिप्लिन्ड एक्टर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है। जॉन अब्राहम ने ‘गरम मसाला’ और ‘देसी बॉयज’ के सीक्वल की संभावनाओं के बीच, अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते पर बात की। जॉन ने कहा कि अक्षय के साथ काम करना मतलब हॉलीडे पर जाना।
सीक्वल पर क्या बोले जॉन?
जॉन अब्राहम से पूछा गया कि क्या ‘गरम मसाला’ या ‘देसी बॉयज’ का सीक्वल आने वाला है। इस पर जॉन ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, हम इनमें से काेई एक या फिर दोनों फिल्म बना सकते हैं क्योंकि दोनों फिल्में मजेदार हैं। मेरे लिए, अक्षय के साथ काम करना एक छुट्टी पर जाने जैसा है। वह बहुत अच्छे हैं।”
अक्षय के साथ केमिस्ट्री
जॉन ने अपनी और अक्षय की केमिस्ट्री पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री के किसी भी दो एक्टर्स के बीच वैसी केमिस्ट्री होगी जैसी अक्षय और मेरे बीच रही है।”
कौन है ज्यादा अनुशासित?
जॉन ने आगे कहा, “हम दोनों एक जैसे हैं। हम दोनों जल्दी उठ जाते हैं; हम दोनों जल्दी सो जाते हैं। सच कहूं तो मैं उनसे ज्यादा अनुशासित हूं, लेकिन उन्हें अनुशासित होने का तख्त ले दो।”
कॉमेडी फिल्में पसंद हैं
जॉन ने बताया कि उन्हें कॉमेडी फिल्में पसंद हैं। जॉन ने कहा, “मुझे कॉमेडी फिल्में पसंद हैं। जब आप थिएटर जाते हैं, तो आप हंसने के लिए जाते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कॉमेडी फिल्में मजेदार होती हैं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।