कंगना की इमरजेंसी या इब्राहिम अली की नादानियां? नेटफ्लिक्स पर व्यूरशिप में किस फिल्म ने मारी बाजी
- इब्राहिम अली की नादानियां की तमाम आलोचनाओं के बाद भी फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को पीछे छोड़ दिया है। नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

कंगना रनौत की इमरजेंसी 14 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी। कंगना की फिल्म नेटफ्लिक्स पर नॉन इंग्लिश फिल्मों की ग्लोबल लिस्ट में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन व्यूरशिप के मामले में कंगना रनौत की इमरजेंसी इब्राहिम अली की नादानियां से पीछे रह गई है। नादानियां ने कंगना की इमरजेंसी को भले ही पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन इस फिल्म की भी जमकर आलोचना और ट्रोलिंग हुई है।
नादानियां ने कंगना की इमरजेंसी को छोड़ा पीछे
रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत की इमरजेंसी ने ओपनिंग वीक में करीब 1.4 मिलियन व्यूज हासिल किए। वहीं, नादानियां ने ट्रोलिंग और आलोचनाओं के बीच ओपनिंग वीक में 3.9 मिलियन व्यूज हासिल किए। इस तरह कंगना की इमरजेंसी इब्राहिम अली की नादानियां से पीछे रह गई।
17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म की बात करें तो यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म है। कंगना रनौत ने फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। कंगना रनौत की ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। कंगना की फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म की रेटिंग 5.2 है।
नादानियां की कितनी है आईएमडीबी रेटिंग?
नादानियां की बात करें तो ये फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई। फिल्म में इब्राहिम अली के अलावा खुशी कपूर, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी भी नजर आए हैं। नादानियां की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 3.1 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।