Kareena Kapoor AI Animation At Party In Karachi Viral Online Netizens Says Saif Wahi Aakar Marenge पाकिस्तान के रेव पार्टी में करीना कपूर का AI वीडियो देख भड़के फैंस, यूजर्स बोले- सैफ वहीं आकर..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena Kapoor AI Animation At Party In Karachi Viral Online Netizens Says Saif Wahi Aakar Marenge

पाकिस्तान के रेव पार्टी में करीना कपूर का AI वीडियो देख भड़के फैंस, यूजर्स बोले- सैफ वहीं आकर...

करीना कपूर खान के फैंस ना सिर्फ भारत बल्कि हर देश में हैं। अब करीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर एक्ट्रेस के इंडियन फैंस काफी निराश हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के रेव पार्टी में करीना कपूर का AI वीडियो देख भड़के फैंस, यूजर्स बोले- सैफ वहीं आकर...

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का पिछले कुछ दिनों से काफी इस्तेमाल हो रहा है सोशल मीडिया पर। कुछ चीजों में तो इसका गलत इस्तेमाल भी होता है। अब करीना कपूर के एक एनिमेटेड एआई वर्जन से एक्ट्रेस के फैंस नाराज हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं

क्या है वीडियो में

दरअसल, कराची के एक रेव पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रिएटर्स ने एआई का यूज करते करीना कपूर का एनिमेशन बनाया है। वहां मौजूद रहे लोगों को यह काफी पसंद आया, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस ने इस पर नाराजगी जाहिर की है।

इस वीडियो में टेक्स्ट लिखा आता है कि आप कराची की रेव पार्टी में हैं और करीना कपूर आपके सामने डांस कर रही हैं। वीडियो में फिर करीना डांसिंग अवतार में नजर आती है जिसमें वह फॉर्मल आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनकी चोटी बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि इंस्टाग्राम पर डिसलाइक बटन हो चाहिए। इस वीडियो को देखकर करीना का भी मूड खराब हो जाएगा। एक ने लिखा कि यह आर्टिस्ट की इंसल्ट है। एक ने यह भी लिखा कि सैफ वहीं आकर मारेंगे।

ये भी पढ़ें:IMDb पर करीना की इन 10 फिल्मों को मिली हाई रेटिंग, नंबर 5 वाली चीन में थी हिट

प्रोफेशनल लाइफ

करीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि करीना अब मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।