करीना ने शाहिद कपूर को लगाया गले, यूजर्स बोले-साल का सबसे खूबसूरत पल
- IIFA इवेंट से एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद कपूर और करीना कपूर को एक दूसरे को गले लगाते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर्स के फैंस इमोशनल हो गए हैं।

शाहिद कपूर और करीना कपूर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस इमोशनल हो गए हैं। दोनों जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट में शामिल हुए थे। इस मौके पर कार्तिक आर्यन, करण जौहर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और करण जौहर स्टेज पर थे। इस दौरान करीना स्टेज पर आई और उन्होंने सभी को ग्रीट किया। एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर गले लगाया और दोनों के बीच कुछ देर तक बातें हुई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस दोनों की इस मुलाकात को इस साल का सबसे खूबसूरत पल बता रहे हैं।
शाहिद कपूर और करीना की इस खूबसूरत मुलाकात के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'गीत और आदित्य की मुलाकात ऐसी ही होनी थी', एक और यूजर ने लिखा, 'हे भगवान ये क्या हो गया', एक और यूजर ने लिखा, 'आखिरकार अब दोनों समझदारों की तरह बर्ताव कर रहे हैं', एक और यूजर ने लिखा, 'शाहिद के चेहरे पर दर्द देखा जा सकता है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘करीना की ओवर एक्टिंग ही खत्म नहीं हो रहा है’, एक यूजर ने लिखा, ‘दोनों को देखकर इमोशनल हो गई।’
बता दें, करीना और शाहिद ने 2004 से लेकर 2007 एक दूसरे को डेट किया था। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। दोनों ने फिल्म फिदा, चुप चुप के और जब वी मेट जैसी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्म जब वी मेट की शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया और कुछ सालों बाद एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के साथ शादी कर ली। शाहिद की जिंदगी में मीरा की एंट्री हुई। अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। शाहिद और करीना IIFA 2025 में अलग-अलग परफॉरमेंस देने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।