Kartik Aaryan Dharma Project Karan Johar Creature Comedy Actor to fight snake 2025 packed for pyaar ka punchnama actor कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर 'सांप' से लेंगे पंगा, झोली में आई धर्मा की एक और फिल्म?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKartik Aaryan Dharma Project Karan Johar Creature Comedy Actor to fight snake 2025 packed for pyaar ka punchnama actor

कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर 'सांप' से लेंगे पंगा, झोली में आई धर्मा की एक और फिल्म?

  • कार्तिक आर्यन के लिए 2025 बहुत बिजी रहने वाला है। एक्टर अभी अपनी अपकमिंग लव स्टोरी के शूट में व्यस्त हैं। इसके बाद, एक्टर की झोली में धर्मा प्रोडक्शन की दो फिल्में हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर 'सांप' से लेंगे पंगा, झोली में आई धर्मा की एक और फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से अपनी काबिलियत साबित की है। एक्टर इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म रोमांटिक ड्रामा फिल्म के शूट में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन की झोली में धर्मा प्रोडक्शन की दो फिल्में हैं। इस फिल्म का शूट करने के बाद, कार्तिक आर्यन उन दो फिल्मों का शूट करेंगे। 

सांप से पंगा लेंगे कार्तिक आर्यन?

मिड डे की रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शन की क्रिएचर कॉमेडी फिल्म में देखा जा सकता है। इस फिल्म को मृगदीप लांबा डायरेक्ट करेंगे। पहली बार होगा जब कार्तिक आर्यन किसी क्रिएचर कॉमेडी में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन का इस फिल्म में दुश्मन कोई इंसान नहीं बल्कि एक सांप हो सकता है। 

तय नहीं है फिल्म का नाम

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया पोर्टल को बताया, "एक्टर और डायरेक्टर अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में कॉमेडी पर अपनी पकड़ दिखा चुके हैं, और अभी जिस फिल्म का नाम तय नहीं है, उस फिल्म के जरिए दोनों क्रिएचर कॉमेडी की दुनिया में कदम रखेंगे।हिंदी टीवी सीरियल्स में नागिन थीम पर कई शोज बने हैं। अब उस सब्जेक्ट को जो 1980 के दशक में पॉपुलर था, उसको सिल्वर स्क्रीन पर वापस देखना दिलचस्प होगा।"

कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा शूट करने के बाद, धर्मा प्रोडक्शन की तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी फिल्म का शूट करेंगे। इसके बाद कार्तिक आर्यन क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।