Kunal Kohli revealed Yash Chopra refused to put his logo on Hum Tum film was declared a flop ‘हम तुम’ को यश चोपड़ा ने बताया था फ्लॉप, ऋषि कपूर ने फिल्म में कैमियो करने से कर दिया था मना, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKunal Kohli revealed Yash Chopra refused to put his logo on Hum Tum film was declared a flop

‘हम तुम’ को यश चोपड़ा ने बताया था फ्लॉप, ऋषि कपूर ने फिल्म में कैमियो करने से कर दिया था मना

  • Hum Tum Making: ‘हम तुम’ सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि, जब यश चोपड़ा ने इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी तब वह खुश नहीं हुए थे। उन्होंने कहा था कि ये फिल्म फ्लॉप होगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
‘हम तुम’ को यश चोपड़ा ने बताया था फ्लॉप, ऋषि कपूर ने फिल्म में कैमियो करने से कर दिया था मना

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हम तुम’ याद है। जब यश चोपड़ा को इसकी स्क्रिप्ट दी गई थी तब उन्होंने इस फिल्म को फ्लॉप बताया था। जी हां, फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है। कुणाल ने बताया कि यश चोपड़ा ‘हम तुम’ की स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा था, इस फिल्म के सामने ‘मुझसे दोस्ती करोगे!’, ‘मुगल-ए-आजम’ है। उन्होंने कहा था कि यह एक तरह का व्लॉग है।

कुणाल कोहली ने इंडिया नाउ एंड हाउ को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, “फिर भी यश चोपड़ा इस फिल्म के लिए 7.5 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को अपना नाम देने से मना कर दिया था। सिर्फ आदित्य चोपड़ा और मुझे ही इस फिल्म की कहानी पर विश्वास था। हालांकि जब यश जी ने फाइनल कट देखा तब उन्होंने अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा, ‘मैं गलत था, आप दोनों सही थे।’ ये सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व से इस फिल्म को अपना नाम दूंगा’।"

कुणाल ने यह भी बताया कि उन्हें ऋषि कपूर को फिल्म में कैमियो करने के लिए अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने मना कर दिया। कुणाल ने कहा, “ऋषि जी ने मुझसे कहा, ‘मैं फिल्मों में कैमियो नहीं करता, खासकर यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की फिल्मों में, क्योंकि मैंने हमेशा इनकी फिल्मों में हीरो का रोल प्ले किया है।’” हालांकि, जब कुणाल ने ऋषि कपूर को फिल्म की कहानी बताई तब वह मान गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।