L2 Empuraan Box Office Collection Day 4 Mohanlal Movie Takes Another Jump L2 Empuraan: एम्पुरान की कमाई देख चकराया सिर, तीसरे दिन फिर लगाई 42% की लंबी छलांग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडL2 Empuraan Box Office Collection Day 4 Mohanlal Movie Takes Another Jump

L2 Empuraan: एम्पुरान की कमाई देख चकराया सिर, तीसरे दिन फिर लगाई 42% की लंबी छलांग

  • L2 Empuraan Box Office: मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर फिर लंबी छलांग लगाकर साबित कर दिया है कि इसकी कमाई को अभी जज करना जल्दबाजी होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
L2 Empuraan: एम्पुरान की कमाई देख चकराया सिर, तीसरे दिन फिर लगाई 42% की लंबी छलांग

L2 Empuraan Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल की फिल्म 'एल2 एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक और लंबी छलांग लगाकर साबित कर दिया है कि फिल्म में अभी बहुत जोर बाकी है। सिनेमाघरों में 27 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 21 करोड़ रुपये रहा था लेकिन दूसरे ही दिन कमाई में 45% की शॉकिंग गिरावट आ गई जिससे लोगों को लगा कि शायद फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई है, लेकिन अब तीसरे दिन के आंकड़े तो कुछ और ही कहानी बता रहे हैं।

तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर मारी छलांग

फिल्म की कमाई में तीसरे दिन 42% की जबरदस्त तेजी दिखाई पड़ी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 16 करोड़ 40 लाख रुपये रहा। मालूम हो कि पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई है। मलयालम के अलावा इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म को सबसे खराब रिस्पॉन्स हिंदी वर्जन से ही मिल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन (रविवार) के लिए 3 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

कितनी हुई एम्पुरान की अभी तक की कमाई

इस तरह पहला वीकेंड खत्म होने तक फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ 90 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। एम्पुरान दरअसल फिल्म लुसिफर का प्रीक्वल है जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। पहली फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहने के बाद दूसरी फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। शुरू-शुरू में लगा कि शायद फैंस को फिल्म जंची नहीं है, लेकिन अब कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि अभी इसके नतीजे का सोचना बहुत जल्दबाीज होगी।

एम्पुरान को अब मिलेगी सिकंदर से टक्कर

तकरीबन 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'एम्पुरान' के लिए हालांकि रविवार का दिन थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आज ही सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज हो रही है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। एम.मुर्गोदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। फिल्म का पहला रिव्यू सोशल मीडिया पर आ चुका है और दर्शक इसे काफी प्यार दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।