'उनके पास कैंची थी...', मलाइका अरोड़ा के लिविंग रूम में घुस गया था पागल फैन, कहा- मैं तैयार हो रही थी और...
- इन दिनों मलाइका टीवी शो 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब मलाइका ने उस खौफनाक पल को याद किया, जब उनके घर में एक क्रेजी फैन घुस गई थी और उसके पास कैंची थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका आरोड़ा अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। वो एक फेमस कोरियोग्राफर हैं। मलाइका फिल्मों में आइटम डांस के अलावा कई शोज में बतौर जज की कुर्सी भी संभालती नजर आईं। इन दिनों मलाइका टीवी शो 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब मलाइका ने उस खौफनाक पल को याद किया, जब उनके घर में एक क्रेजी फैन घुस गई थी और उसके पास कैंची थी।
लिविंग रूम में घुस गई थी फैन
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपना इंटरव्यू दिया। इस बातचीत के दौरान, मलाइका ने खुलासा किया कि एक बार वह अपने घर पर तैयार हो रही थी और जब वह अपने लिविंग रूम में आईं, तो उन्होंने देखा कि वहां एक अनजान महिला बैठी हुई है। उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ पता नहीं था, कुछ भी नहीं... वो बस बैठी थी और वो बस यह कहने आई थी... मुझे बताओ... मैं थोड़ी डर गई थी, मैं बहुत ईमानदारी से कहूंगी।'
उसके बैग में था कैंची
मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया, 'वह वास्तव में एक महिला थी, और वह वहां पर बैठी हुई थी और एक पागल फैन थी और उसके बैग में कुछ कैंची या कुछ और था जो थोड़ा डरावना था, इसलिए मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। इसलिए मैंने इसके बारे में शांत रहने की कोशिश की और हां, वह सबसे अजीब फैन थी।' इस घटना के दौरान मलाइका काफी डर गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।