Nitesh Tiwari Ramayan Dipika Chikhlia says she is not interested in a role in Ranbir Kapoor starrer film दीपिका चिखलिया को नहीं है फिल्म 'रामायण' में कोई दिलचस्पी, बोलीं- मैं सीता हूं और..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNitesh Tiwari Ramayan Dipika Chikhlia says she is not interested in a role in Ranbir Kapoor starrer film

दीपिका चिखलिया को नहीं है फिल्म 'रामायण' में कोई दिलचस्पी, बोलीं- मैं सीता हूं और...

  • दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाया था। आज भी वह सीता के रूप में ही जानी जाती हैं और आज भी लोग उन्हें रोककर उनका आशीर्वाद लेते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका चिखलिया को नहीं है फिल्म 'रामायण' में कोई दिलचस्पी, बोलीं- मैं सीता हूं और...

‘रामायण’ पर फिल्म बन रही है। ये फिल्म नितेश तिवारी बना रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम और यश, रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं? आइए बताते हैं कि दीपिका ने क्या कहा।

क्या बोलीं दीपिका?

दीपिका ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे भाई ने एक बार कहा था, आप सीता के रूप में जानी जाती हैं और आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए।”

‘मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं’

दीपिका ने आगे कहा, “मुझे ये बात समझ आ गई है कि लोग मुझे सीता के तौर पर जानते हैं और रामानंद सागर की ‘रामायण’ जितनी लोकप्रिय हुई थी उतनी कोई ‘रामायण’ लोकप्रिय नहीं हो सकती। फिर मैं अपनी इमेज के साथ छेड़छाड़ क्यों करूं? मैं सीता हूं, मैंने इसे बात को मान लिया है। 35 सालों से मैंने सीता होने की जिम्मेदारी निभाई है, फिर मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं।”

ऑफर हुआ था ऐसा रोल

दीपिका ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मेरे पास एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था और वे मेरे हाथ में सिगरेट देखना चाहते थे। मैंने मना कर दिया। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि ये लोग मुझसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद रख कैसे लेते हैं?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।