Orry booked for consuming alcohol near Vaishno Devi in Katra ओरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंच किया कांड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOrry booked for consuming alcohol near Vaishno Devi in Katra

ओरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंच किया कांड

  • Orry FIR: ओरी और सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। उनपर माता वैष्णो देवी के बेस कैंप में शराब पीने का आरोप लगा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
ओरी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, माता वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा पहुंच किया कांड

बॉलीवुड सेलेब्स के दोस्त ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामणि समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। क्यों? समाचार एजेंसी एएनआई को सोमवार को राज्य पुलिस ने बताया कि कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने के आरोप में सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी और सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इन 8 के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एफआईआर कटरा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। जिन आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनका नाम ओर्री, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अर्ज़ामास्किना है। अनास्तासिला अर्ज़ामास्किना रूसी नागरिक हैं। वह ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा गए थे।

धारा 223 के तहत दर्ज हुआ मामला

आठ के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर (संख्या 72/25) दर्ज की गई है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बनाई गई विशेष टीम

रियासी पुलिस के एक अधिकारी ने टाइम्स नाउ को बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई है। ओरी सहित सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के निर्देश दिए जाएंगे। एसएसपी रियासी ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वालों, खासकर धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।