Palak Tiwari Got Irritated When Paps Called Her Ananya Panday At Mumbai Airport पापाराजी के सवाल पर इरिटेट हुईं पलक तिवारी, बोलीं- हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPalak Tiwari Got Irritated When Paps Called Her Ananya Panday At Mumbai Airport

पापाराजी के सवाल पर इरिटेट हुईं पलक तिवारी, बोलीं- हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप?

  • Palak Tiwari: पापाराजी के सवाल पर नाराज हुईं पलक तिवारी। एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर थीं जब फोटोग्राफर्स ने बार-बार उनसे यह पूछना शुरू कर दिया कि वो उन्हें पलक कहें या अनन्या कहें।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
पापाराजी के सवाल पर इरिटेट हुईं पलक तिवारी, बोलीं- हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप?

बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी को जब मुंबई एयरपोर्ट पर पापाराजी ने अनन्या पांडे कहकर पुकारना शुरू किया तो वह इरिटेट गईं। एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्हें बार-बार अनन्या पांडे का जिक्र आने पर परेशान होते देखा जा सकता है। पापाराजी विरल भयानी ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें फोटोग्राफर पहले तो एक्ट्रेस से रुकने के लिए कहता है और फिर कई बार उनके एक ही सवाल पूछता है कि आपको पलक कहें या अनन्या कहें?

पापाराजी के सवाल पर भड़कीं पलक

शुरू में तो पलक तिवारी ने पापाराजी की बात को नजरअंदाज किया लेकिन फिर बार-बार यही सवाल पूछे जाने पर अनन्या पांडे नाराज हो जाती हैं और बोलीं, "हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग?" एक्ट्रेस को नाराज होता देख एक फोटोग्राफर ने उनका मूड लाइट करने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म 'भूतनी' से जुड़ा सवाल किया। वर्क फ्रंट पर पलक जल्द ही फिल्म भूतनी में काम करती नजर आएंगी।

संजय दत्त के साथ नजर आएंगी पलक

फिल्म की स्टार कास्ट में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, आसिफ खान और बी-यूनिक जैसे नाम शामिल हैं। फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर सलमान खान की सिकंदर के साथ 30 मार्च से थिएटर्स में दिखाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि पलक तिवारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी के जरिए 2023 में किया था।

पलक तिवारी की बॉलीवुड में शुरुआत

पलक तिवारी टीवी की नामचीन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं। वह पहली बार चर्चा में तब आईं जब साल 2021 में उन्होंने हार्डी संधू के एक गाने 'बिजली बिजली' में काम किया। उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला था और अब दर्शकों को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।