Panchayat Actress Neena Gupta says sex is overrated 95 percent of indian women doen not know it is for enjoyment नीना गुप्ता बोलीं अधिकतर महिलाओं को नहीं पता एंजॉयमेंट के लिए है सेक्स; 'मर्दो को खुश…', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPanchayat Actress Neena Gupta says sex is overrated 95 percent of indian women doen not know it is for enjoyment

नीना गुप्ता बोलीं अधिकतर महिलाओं को नहीं पता एंजॉयमेंट के लिए है सेक्स; 'मर्दो को खुश…'

  • एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है कि सेक्स ओवररेटेड है। उनका मानना है कि भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को पता ही नहीं है कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
नीना गुप्ता बोलीं अधिकतर महिलाओं को नहीं पता एंजॉयमेंट के लिए है सेक्स; 'मर्दो को खुश…'

बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सेक्स को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि सेक्स ओवररेटेड है और भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को ये पता ही नहीं है कि सेक्स प्लेजर के लिए होता है। नीना गुप्ता से इंटरव्यू में जब उनकी उम्र को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने प्रोफेशनल कारणों से अपनी उम्र बताने से भी इनकार कर दिया।

सेक्स को बताया ओवररेटेड

लिली सिंह के साथ खास बातचीत में नीना गुप्ता ने उन दिनों को याद करा जब वो सेक्स शब्द को फुसफुसाकर बोलती थीं। उन्होंने कहा कि अब ये बदल गया है। उन्होंने कहा, "अब मैं उसे फुसफुसाकर नहीं बोलती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि ये बहुत ही ओवररेटेड चीज है। और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है।" नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वो महिलाओं के लिए क्यों दुखी महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा क्योंकि भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को मालूम ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है।

उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को लगता है कि सेक्स मर्दो को खुश करने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा, "स्टूडियो में जितने लोग हैं, हम भारत में अल्पसंख्यक हैं। लेकिन अधिकतम लोगों के लिए, ये प्लेजर नहीं है। तो इसलिए ये बहुत ही ओवररेटेड है।"

उम्र का क्यों नहीं किया खुलासा

इसी बातचीत के दौरान नीना गुप्ता से उनकी उम्र पर सवाल होता है। सवाल का जवाब देते हुए नीना गुप्ता कहती हैं, “वो मैं कभी नहीं बताउंगी। पता है क्यों? क्योंकि मैं अपनी उम्र से बहुत यंग लगती हूं। अगर मैं अपनी उम्र का खुलासा करूंगी, मुझे पहले से ही बूढ़ी औरतों के रोल मिलते हैं-बाद में पता नहीं मुझे क्या रोल ऑफर होंगे। मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा। तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताउंगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।