परमीत ने अर्चना के खाने का मजाक बना की तलाक की बात, एक्ट्रेस बोलीं- कोई इसे दूर लेकर जाए
अर्चना पूरन सिंह यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके पति परमीत उनके कुकिंग का मजाक बनाते हैं।

अर्चना पूरन सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर अपने और अपनी फैमिली को लेकर वीडियोज भी अपलोड करती हैं। उनके नए वीडियो में वह अपने पति से हंसी-मजाक और बच्चों पर बात करती नजर आ रही हैं। उनके दोनों बच्चों ने हाल ही में इंटरनेशनल ट्रिप की है, जिसके बाद वे लौटकर वापस घर आए हैं। इसी पर एक्ट्रेस बात कर रही हैं।
क्या किया अर्चना ने
यूट्यूब व्लॉग की शुरुआत में अर्चना अपने बेटों आर्यमान और आयुष्मान के बारे में बात करती हैं। आयुष्मान के बारे में अर्चना कहती हैं कि उन्होंने अभी अपनी पहली सोलो इंटरनेशनल ट्रिप पूरी की और वो भी अपनी गाढ़ी कमाई से। आयुष्मान पैरिस गए थे। वहीं, आर्यमान अपने दोस्तों के साथ मालदीव की यात्रा से लौटे।
अर्चना ने बेटों का वेलकम दही पनीर बनाकर किया। इसमें वह घर पर ही फ्रेश पनीर बनाती दिख रही हैं। इसमें उनके पति परमीत भी नजर आ रहे, जो उनके साथ बीच-बीच में हंसी-मजाक करते हैं। अर्चना कहती हैं, 'सौवीं बार, मैं इस आदमी से पूरी तरह से परेशान हो गई हूं। इसके बाद मजाकिया अंदाज में बोलती हैं कि कोई इसे मुझसे दूर ले जाए, मैं एड्रेस आपको शेयर कर दूंगी।'
परमीत क्या बोले तलाक को लेकर
इसके बाद जब खाना तैयार हो जाता है, तो पूरी फैमिली बैठकर डिनर करती है। इस दौरान भी परमीत अपने ससुर से पूछते हैं कि क्या पनीर अच्छा बना है? क्या आपकी बहू को मंजूरी है? क्या अब मैं इसे तलाक ना दूं? बता दें कि अर्चना परमीत से उम्र में बड़ी हैं और दोनों शादी से पहले एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। बाद में एक सिंपल शादी समारोह में 1992 में शादी कर ली थी। तब से दोनों की कई बार कैमिस्ट्री देखने को मिलती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।