प्रिंस नरुला ने दी एल्विश यादव को थप्पड़ मारने की धमकी, बोले- तुम्हारे जैसे सांप पर ही केस चलते हैं
प्रिंस नरुला और एल्विश यादव के बीच रोडीज शो में काफी बहस होती रहती है, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच की बहस ज्यादा गंभीर हो गई।

रोडीज का नया सीजन शुरू हो गया है और शुरू होते ही शो में खूब हंगामे हो रहे हैं। शो में इस बार पुराने लीडर रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया हैं। वहीं एल्विश यादव की इस सीजन में एंट्री हुई है। अक्सर चारों लीडर्स के बीच किसी न किसी मुद्दे पर लड़ाई होती रहती है। अब एल्विश और प्रिंस के बीच बहस हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।
एल्विश ने प्रिंस को क्या कहा
प्रोमो में आप देखेंगे कि प्रिंस और एल्विश के बीच टास्क के दौरान लड़ाई हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर कमेंटबाजी करते हैं। प्रिंस वहीं एल्विश की टांग खइंचाई करते हैं उनके स्नेक वेनम केस को लेकर। एल्विश बोलते हैं कि अपने समय को अच्छे से हैंडल करो, मेरा एरा चल रहा है, लेकिन आपका फेज चला गया है। तुम्हारे जैसे सांपों पर ही केस चलते हैं।
प्रिंस ने स्नेक वेनम केस को लेकर बोला
इस पर प्रिंस कहते हैं कि मेरा एरा दशकों से चल रहा है, केस तुम पर लगा है मुझपर नहीं। एल्विश फिर भड़क जाते हैं और अपनी जगह से उठकर प्रिंस के पास आते हैं और कहते हैं कि थप्पड़ पड़ेगा। प्रिंस बोलते हैं कि तुझे पड़ेगा। सभी कंटेस्टेंट्स और बाकी लीडर्स दोनों को देखते रहते हैं।
वैसे तो इस शो को हमेशा दर्शक पसंद करते हैं, लेकिन इस बार इस शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है क्योंकि इस सीजन एल्विश की एंट्री हुई है और रणविजय सिंह की वापसी भी। रणविजय 3 साल के ब्रेक के बाद वापस आए हैं।
वैसे इस शो के अलावा एल्विश इन दिनों लाफ्टर शेफ शो के दूसरे सीजन में भी नजर आ रहे हैं। वह कुकिंग करते हुए अपनी कमेंट्री से सबको एंटरटेन करते रहते हैं। इसके अलावा एल्विश का पॉडकास्ट भी आता है और अब वह अपना नया शो लेकर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।