राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' फिर से हो रही रिलीज, जानें- किस डेट को देगी थिएटर में दस्तक
- हाल ही में साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को री रिलीज किया है। ऐसे में अब एक और फिल्म थिएटर पर सालों बाद फिर से दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म है राजकुमार राव की 'शादी में जरूर आना'।

बॉलीवुड की कई फिल्में इस वक्त एक के बाद एक थिएटर में री रिलीज हो रही हैं। अब तक कई पुरानी फिल्में जैसे ये जवानी है दीवानी, जब वी मेट, रणबीर कपूर की रॉकस्टार, तुम्बाड, रहना है तेरे दिल में, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, सनम तेरी कसम रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने री रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। ऐसे में अब एक और फिल्म थिएटर पर सालों बाद फिर से दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म है राजकुमार राव की 'शादी में जरूर आना'। आइए जानते हैं ये फिल्म कब रिलीज होने जा रही है।
इस दिन री रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म
राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' में उनके साथ एक्ट्रेस कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म के री रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, 'राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव - कृति खरबंदा, 'शादी में जरूर आना' 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में वापसी कर रही है।' बता दें कि ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को पहले थिएटर में देखने से चूक गए हैं तो इस बार ये आपके लिए बेहतरीन मौका है।
'सनम तेरी कसम' ने की बम्पर कमाई
आपको बता दें कि हाल ही में साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को री रिलीज किया है। पहले रिलीज के वक्त हर्षवर्द्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जब इसे दुबारा रिलीज किया गया तो इसने कमाई के मामले मे पुराने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है, साथ ही नया रिकार्ड भी सेट कर लिया है। अब देखना ये है कि क्या राजकुमार राव की 'शादी में जरूर आना' भी ऐसा ही कमाल दिखा पाएगी या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।