rekha and jaya bachchan used to stay in a same building during their struggle time, they were best friends करियर की शुरुआत में एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं जया बच्चन -रेखा, अमिताभ से पहले गहरी थी दोस्ती, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrekha and jaya bachchan used to stay in a same building during their struggle time, they were best friends

करियर की शुरुआत में एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं जया बच्चन -रेखा, अमिताभ से पहले गहरी थी दोस्ती

  • जया बच्चन और रेखा की जिंदगी में अमिताभ बच्चन की एंट्री से पहले दोनों एक्ट्रेसेज में थी अच्छी दोस्ती। करियर के शुरुआती दिनों में एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं जया और रेखा। ऐसे खराब हुआ दोनों का रिश्ता।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
करियर की शुरुआत में एक ही बिल्डिंग में रहा करती थीं जया बच्चन -रेखा, अमिताभ से पहले गहरी थी दोस्ती

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के बीच के रिश्ते को इंडस्ट्री में विवादित लव ट्रायंगल बताया गया था। उस समय के सुपरस्टार का अफेयर फिल्मों की सबसे खूबूसरत हीरोइन में से एक रेखा के साथ था। लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते को कभी नाम नहीं दिया। परिवार तक विवाद पहुंचा हो साथ काम करना बंद हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं जया और रेखा की जिंदगी में अमिताभ की एंट्री से पहले दोनों एक दूसरे को जानती थीं और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।

दोनों की दोस्ती की शुरुआत तब से हुई थी जब एक्ट्रेसेज मुंबई में काम तलाशने आई थीं। हनीफ जावेरी ने बताया कि जब जया पुणे के फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की पढ़ाई खत्म कर मुंबई आई थीं तब उन्हें रहने के लिए किराए के फ्लैट की जरूरत थी। उस समय एक्टर असरानी ने एक्ट्रेस की मदद करते हुए उन्हें मुंबई में एक कमरा किराए पर दिलाया। ये वही बिल्डिंग थीं जहां रेखा भी मद्रास से आने के बाद रहा करती थीं। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी।

लेखक हनीफ जावेरी के मुताबिक दोनों एक्ट्रेसेज के बीच इतनी गहरी दोस्ती हो गई थी कि जया ने रेखा को फिल्म 'दुनिया का मेला' नाम की फिल्म करने के लिए मना लिया था। इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन हीरो होने वाले थे। लेकिन बाद में उन्हें संजय खान ने रिप्लेस कर दिया।

हनीफ ने आगे बताया कि जया बच्चन यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में कभी काम नहीं करना चाहती थीं। वो रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं। जया ने सिलसिला करने से मना कर दिया था। लेकिन फिल्म के दूसरे हीरो संजीव कुमार के कहने पर वो मान गई। जया संजीव कुमार को अपना राखी भाई मानती थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।