RJ Mahvash Share Video And Said Unak Wala Banda Kafi Hai Amid Yuzvendra Chahal dating rumours ‘मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द…’, युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महविश ने कही दिल की बात, वीडियो वायरल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRJ Mahvash Share Video And Said Unak Wala Banda Kafi Hai Amid Yuzvendra Chahal dating rumours

‘मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द…’, युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महविश ने कही दिल की बात, वीडियो वायरल

  • महविश उस वक्त तब सबसे ज्यादा चर्चा में आईं जब उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फिनाले में युजवेंद्र संग देखा गया। इसके बाद से उनके डेटिंग की खबरों को और भी हवा मिली। ऐसे में अब महविश ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
‘मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द…’, युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महविश ने कही दिल की बात, वीडियो वायरल

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक के बाद से आरजे महविश इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। महविश उस वक्त तब सबसे ज्यादा चर्चा में आईं जब उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र संग देखा गया। इसके बाद से उनके डेटिंग की खबरों को और भी हवा मिली। ऐसे में अब महविश ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ड्रीम ब्वॉय और प्यार को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द घूमने लगती है

आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महविश कहती हैं, 'मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो बस एक ही होगा। वही, बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हस्बैंड होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द गिर्द घूमने लगती है, नहीं चाहिए भाई फर्जी लोग। बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते। मेरा वाला काफी है।'

युजवेंद्र चहल ने वीडियो किया लाइक

आरजे महविश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बस एक ही होगा।' महविश के इस पोस्ट को युजवेंद्र चहल ने लाइक किया है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'इतिहास गवाह है कि आपकी पोस्ट पर सबसे ज्यादा लाइक आता है।' एक दूसरा लिखता है, 'आप किस यूनिवर्स से आती हैं।' एक लिखता है, 'तो फिर क्या चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझे?' एक ने कहा, 'अलग नहीं तुम्हारे वाला लैग स्पिनर है।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, नाम सुन होंगे खुश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।