MasterChef India Tejasswi Prakash and Gaurav Khanna Win Gold Coin And Become First finalist In Show सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMasterChef India Tejasswi Prakash and Gaurav Khanna Win Gold Coin And Become First finalist In Show

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!

  • 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को विदेशी स्ट्रीट फूड को सेलिब्रेट करने का चैलेंज दिया गया था। ऐसे में इस कॉम्पिटीशन को जीतने के लिए दो-दो की जोड़ियां बनाई गई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को मिले पहले 2 फाइनलिस्ट, जीता गोल्ड कॉइन, अब इन 4 पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार!

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो अब तेजी से फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर घमासान मचा हुआ है। ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव से महज एक हफ्ते दूर है। ऐसे में अब इस 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को उसके पहले दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इन कंटेस्टेंट की बनी जोड़ी

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट को विदेशी स्ट्रीट फूड को सेलिब्रेट करने का चैलेंज दिया गया था। ऐसे में इस कॉम्पिटीशन को जीतने के लिए दो-दो की जोड़ियां बनाई गई। ऐसे में गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी। तो वहीं, निक्की तंबोली और फैजल शेख की जोड़ी बनी जबकि अर्चना गौतम और राजीव अदातिया की जोड़ी बनाई गई।

इन दो ने बनाई फिनाले में अपनी जगह

इस चैलेंज के दौरान गौरव-तेजस्वी को इंडोनेशिया स्ट्रीट फूड बनाना था। वहीं, निक्की और फैजू ने डच स्ट्रीट फूड बनाया, तो वहीं, अर्चना और राजीव को ब्रिटिश फूड बनान था। लास्ट में, तेजस्वी और गौरव, साथ ही अर्चना और राजीव, दोनों ने 26 प्वाइंट हासिल किए, जबकि फैसल और निक्की को 27 प्वाइंट मिले। हालांकि, गेम ने एक दिलचस्प मोड़ तब लिया जब जज फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ने अपने सुनहरे सिक्के निकाले, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य 10 अंक था। विकास ने तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया, जबकि फराह ने राजीव और अर्चना का समर्थन किया।

रणवीर ने पलटा गेम

रणवीर बरार ने टाई-ब्रेकर की भूमिका निभाते हुए तेजस्वी और गौरव के लिए वोट किया, जिससे वो दोनों जीत गए और फिनाले में अपनी जगह बनाई। वहीं, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और फैसल शेख को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा है। अब देखना होगा कि फिनाले से एक कदम दूर आकर चारों में से किसका सफर खत्म होता है?

ये भी पढ़ें:टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।