Terence Lewis Makes SHOCKING Revelation About Reality Shows Being Scripted Know What He Said टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस संग मंच पर..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTerence Lewis Makes SHOCKING Revelation About Reality Shows Being Scripted Know What He Said

टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस संग मंच पर...

  • टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस को मंच पर...

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
टेरेंस लुईस ने रियलिटी शो के 'स्क्रिप्टेड' होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मेल जजेस को एक्ट्रेसेस संग मंच पर...

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कोरियोग्राफरों में से एक टेरेंस लुईस हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। टेरेंस कई शोज में बतौर जज भी नजर आ चुके हैं। इसी बीच अब टेरेंस ने रियलिटी शो के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में एक्सेप्ट किया है कि अक्सर रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते हैं। यही नहीं, टेरेंस ने अनस्क्रिप्टेड कॉम्पिटिशन के पीछे की सच्चाई के बारे में भी बताया कि कैसे टेलीविजन दर्शकों के लिए जानबूझकर खास मोमेंट्स (पल) बनाए जाते हैं।

पहले से ही प्लान्ड होते हैं

टेरेंस लुईस ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस बातचीत के दौरान, टेरेंस को चेन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के वक्त की डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स पर दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते हुए अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई। इसी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने खुलासा किया कि ऐसे पल शायद ही कभी अचानक होते हैं, जबकि ज्यादातर सभी वास्तव में, पहले से ही प्लान्ड होते हैं।

गेस्ट और कंटेस्टेंट संग बातचीत का प्लान स्क्रिप्टेड होता है

टेरेंस ने इंटरव्यू में स्वीकार किया, 'बहुत से लोग मानते हैं कि हम डांस करना चाहते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि हमें पहले ही ये सब करने के लिए कहा जाता है। इसलिए जब आप पूछते हैं कि क्या चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं - हां, गेस्ट और कंटेस्टेंट के साथ बातचीत का प्लान बनाया जाता है। हालांकि, डांस, जजमेंट, टैलेंट और कमेंट प्रामाणिक रहते हैं। लेकिन कोई भी चीज जो एक बेहतरीन प्रोमो पल बनाती है? वह स्क्रिप्टेड होती है।'

मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा

टेरेंस ने दीपिका के साथ वायरल डांस को याद करते हुए खुलासा किया कि उन्हें मंच पर एक नाटकीय पल बनाने के लिए कहा गया था। इसके बारे में दीपिका को पता नहीं था, और उन्हें रियल टाइम में सुधार करना था। उन्होंने कहा, 'टेलीविजन माफ नहीं करता। इसके लिए न तो समय है और न ही बजट।' टेरेंस ने आगे कहा, 'मेल जज अभिनेत्रियों को स्टेज पर लाने में मदद करते हैं। टेरेंस ने इसे 'पूरी तरह से स्क्रिप्टेड' बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, 'मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। अपने आठ साल के जजिंग में, मैंने कभी किसी प्रतियोगी या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर आमंत्रित नहीं किया।'

ये भी पढ़ें:उन्हें लगता है मुझे...'सिकंदर' को बॉलीवुड का सपोर्ट न मिलने पर बोले सलमान खान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।