rj mahvash shares video on modern days breakups, users say ye yuzi bhai ke liye hai युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद आरजे महवश ने शेयर की ब्रेकअप पर रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrj mahvash shares video on modern days breakups, users say ye yuzi bhai ke liye hai

युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद आरजे महवश ने शेयर की ब्रेकअप पर रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई आरजे महवश ने ब्रेकअप पर एक रील शेयर की है। महवश कहती हैं कि ब्रेकअप को इतना कड़वा बनाने की जरुरत नहीं होती है। इस रील को यूजर्स चहल और धनश्री के तलाक के जोड़ रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद आरजे महवश ने शेयर की ब्रेकअप पर रील, बोली-माफ कर दो और आगे बढ़ जाओ

आरजे महवश, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। अब महवश ने ब्रेकअप को लेकर एक रील शेयर की है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री के तलाक से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल, इस रील में महवश ब्रेकअप को इतना कड़वा बनाने से मना करती दिख रही हैं। उन्होंने रील में कहा कि ब्रेकअप के बाद माफी देकर आगे बढ़ जाना चाहिए। ये माफी सामने वाले इंसान को आधा कर देगी।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबर को लेकर खबरों में बनी हुईं आरजे महवश ने रील में मॉडर्न ब्रेकअप की बात की है। उन्होंने कहा आजकल के ब्रेकअप इतने कड़वे क्यों होते हैं। वो कहती हैं, "आजकल की पीढ़ी के ब्रेकअप्स इतने गंदे क्यों होते हैं? ब्रेकअप्स को अपनी जिंदगी का सबसे छोटा हिस्सा बनाओ। आधे समय में तो हमारी नफ़रत ही सामने वाले को पछतावा ही नहीं करने देती कि उसने क्या किया। तुम्हारी माफ़ी उसे बंदे को आधा कर देगी। मेरा विश्वास करो, ऐसा करने दो।" जाओ! जिंदगी है दोस्त, तुम्हें लगता है कि तुम्हारे हाथ में सब तय है।" इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जा तुझे माफ किया, अब तू यहां है ही नहीं!”

इस ब्रेकअप रील को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये रील चहल भाई के लिए थी न', अन्य एक यूजर ने लिखा, 'चहल भाई को सीधे बोल दो', एक और यूजर ने लिखा, 'एक दिन चहल भाई भी आगे बढ़ जाएंगे', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'माफी देकर आगे बढ़ जाना इतना भी आसान नहीं होता'।

बता दें, युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबरों के बीच आरजे महवश को हाल में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। उन्होंने चहल के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी। हालांकि, दोनों ने फिलहाल अफेयर की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।