rohman shawl says being friend of ex is not easy talks about sushmita sen boy friend tag सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के टैग पर बोले रोहमन शॉल, एक मर्द के रूप में आप छोटे…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrohman shawl says being friend of ex is not easy talks about sushmita sen boy friend tag

सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के टैग पर बोले रोहमन शॉल, एक मर्द के रूप में आप छोटे…

  • रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की जान-पहचान इंस्टाग्राम से शुरू होकर प्यार में बदल गई। एक वक्त था जब रोहमन की पहचान बस सुष्मिता के बॉयफ्रेंड के रूप में थे। रोहमन ने इस पर बात की है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड के टैग पर बोले रोहमन शॉल, एक मर्द के रूप में आप छोटे…

रोहमन शॉल अब सुष्मिता सेन के दोस्त हैं। दोनों कभी रिलेशनशिप में रह चुके हैं। रोहमन को लगता है कि एक्स के साथ दोस्ती रख पाना मुश्किल होता है। हालांकि उनके बीच अंडरस्टैंडिंग है तो चीजें आसान हो जाती हैं। रोहमन ने सुष्मिता के बॉयफ्रेंड टैग पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें कोई बुराई नजर नहीं आती बल्कि उस रिश्ते पर गर्व है।

हर रिश्ते का फेज होता है

रोहमन शॉल ने News18 Showsha से बातचीत में कहा कि एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती रखना आसान नहीं। वह बोलते हैं, 'लेकिन अगर दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग अच्छी है तो चीजें आसान हो जाती हैं। हर रिश्ते का एक फेज होता है। अगर किसी को कोई दिक्कत है और तब दोस्त की तरह मेरी जरूरत है तो मैं साथ रहूंगा।'

जरूरी नहीं हमेशा साथ रहें

रोहमन बोले, 'जरूरी नहीं कि दो लोग पूरे दिन एक-दूसरे के साथ चिपके रहें। समय के साथ हम सब समझ जाते हैं कि हमारी जिंदगी में किसकी किस तरह की अहमियत है। हम सभी व्यस्त हैं और काम में बहुत सारा समय निकल जाता है। क्या पीछे रह जाता है और क्या जरूरी है वो दो लोगों के बीच कंफर्ट पर निर्भर करता है। अगर मुझे किसी की जरूरत है तो मैं उस इंसान का फोन उठा लूंगा। वो कंफर्ट मिल जाए तो बहुत बड़ी चीज होती है। बाकी सब चलता है।'

बॉयफ्रेंड के टैग पर नहीं है मलाल

रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन की दोस्ती इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। दोनों रिलेशनशिप में रहे फिर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अलग होने का पोस्ट भी किया था। बाद में दोनों फिर साथ दिखे। रोहमन ने कहा कि उन्हें सुष्मिता के बॉयफ्रेंड का टैग मिला इस पर कोई मलाल नहीं है। वह बोले, 'मुझे नहीं लगता इससे मेरे करियर को कोई नुकसान पहुंचा। जब मैं रिलेशनशिप में था तो मैं काम नहीं कर रहा था। लोगों के पास मेरे बारे में लिखने के लिए कुछ नहीं लेकिन रिलेशनशिप के बारे में लिख रहे थे। लेकिन अब मैंने काम करना शुरू कर दिया तो बदलाव दिख रहा है। अब अगर कोई मैसेज करता है तो मेरे काम से जुड़ा होता है।'

मर्द छोटे बन जाते हैं क्या?

रोहमन बोले, 'पता नहीं यह कितना नुकसानदायक था क्योंकि मैं उस वक्त मैं प्यार में था। लोग क्या लिख रहे हैं या बोल रहे हैं उससे फर्क नहीं पड़ रहा था। उसमें प्रॉब्लम क्या है अगर कोई कुछ बोल भी रहा है? मुझे रिलेशनशिप पर हमेशा गर्व रहा है। मुझे प्राउड था कि मुझे मेरी पार्टनर के नाम से जाना जा रहा है। एक मर्द के रूप में आप छोटे बन जाते हो क्या अगर आपको लोग किसी औरत की वजह से जानते हैं? मुझे नहीं लगता कि यह गलत चीज है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।